चंबाः हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 आंकी गई है। खबर लिखे जाने तक किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार आधी रात करीब 12 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के ये झटके महसूस किए गए. बता दें कि भूकम्प को लेकर हिमाचल अतिसंवेदनशील जोन 4 व 5 में आता है. मंडी, शिमला और चंबा इन जोन में शामिल हैं.
ये क्षेत्र अतिसंवेदनशील माने जाते हैं, जिसका सीधा मतलब है कि अगर यहां 8 तीव्रता तक का भूकंप आता है तो हालात 1905 कांगड़ा भूकंप जैसे होंगे.