चंबाः हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में सेवाएं देने वाले सलूणी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा को डीजीपी डिस्क अवार्ड से समानित किया जाएगा. डीएसपी राणा को उनकी बेहतर सेवाओं के लिए ये पुरस्कार दिया जाएगा.
विजिलेंस विभाग में बतौर इंस्पेक्टर अपनी सेवाओं के दौरान रिश्वत के छ: मामले पकड़े. उन्होंने एसडीओ, जेई प्रधान, पटवारी पदों का दुरुपयोग कर लोगों से पैसे ऐंठने वालों को रंगे हाथ पकड़ा. पुलिस विभाग में डायरेक्ट इंस्पेक्टर के पद पर हुई नियुक्ति के बाद रामकरण राणा ने पहले पुलिस विभाग में सेवाएं दी और फिर विजलेंस में.
वर्ष 2007 में रामकरण सिंह राणा को कुल्लू थाना के इंस्पेक्टर के रूप में भी अवार्ड मिल चुका हैं. उनकी ईमानदारी और निष्ठा को देखते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग शिमला की कमेटी ने राणा का नाम नोमिनेट किया है. अवार्ड के लिए नोमिनेट होने की सूचना के बाद लोग डीएसपी राणा को बधाई दे रहे हैं.
डीएसपी रामकरण राणा ने इसका श्रेय अपने माता पिता पुलिस विभाग और आम लोगों को दिया हैं जिनकी हौसला अफजाई ने उन्हें हमेशा अपना काम पूरी निष्ठा से करने के लिए प्रेरित किया है. राणा पिछले ग्यारह महीनों से चंबा के सलूणी उपमण्डल में बतौर डीएसपी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.