चंबा: जिला के बनीखेत में पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर से मिलाकर उन्हें अपनी मांगों के बारे में अवगत कराया. पूर्व सैनिक लंबे समय से सामुदायिक भवन की मांग पिछले काफी सालों से करते आ रहे हैं, जिसे फिर उन्होंने डीएस ठाकुर के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी डलहौजी और खजियार अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है और यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से पूर्व सेनानी आते हैं, लेकिन सैनिकों के लिए अलग से सामुदायिक भवन नहीं है.
कोई सामदायिक भवन न होने से उन्हें यहां ठहराने में परेशानी होती है.पूर्व सैनिक ने जल्द एक सामुदायिक भवन का निर्माण करने की मांग की, ताकि पूर्व सैनिकों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. डीएस ठाकुर ने भरोसा दिलाया कि उनकी मांग को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा.
दूसरी ओर पूर्व सैनिकों का कहना है कि पूर्व सैनिकों का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर से मिला था. वहीं, दूसरी ओर जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर का कहना है कि पूर्व सैनिकों ने समुदायिक भवन के निर्माण की मांग की है. इस भवन को जल्द बनाने का प्रयास किया जाएगा .