चंबा: जिला पुलिस ने रावी नदी से शनिवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान चमन लाल पुत्र लालो वासी गांव प्रेहला पंचायत सुनारा के तौर पर की गई है, जो कि करीब दो माह पहले पांव फिसलने के कारण चमेरा-दो के जलाशय में गिर गया था तब से उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था. चमन लाल के जलाशय में गिरकर लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई थी. बहरहाल मृतक के शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है.
दरअसल भरमौर एन एच पर स्थित कलसूई के पास रावी नदी में ये शव देखा गया. लोगों ने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर वहां पहुंची और शव को निकाला. जानकारी के अनुसार शनिवार को कलसुईं के पास लोगों ने रावी नदी में एक शव दिखा, जिसकी सूचना तुरंत सदर पुलिस थाना को दी गई. सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला. जहां शव की पहचान दो माह से लापता चल रहे चमनलाल के रूप में हुई. इसी बीच मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर कागजी औपचारिकताएं पूरी करने के अलावा परिजनों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया निपटाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है.
एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने कलसुईं के पास रावी नदी से लापता ग्रामीण का शव मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें - सुसाइड: बाथरूम में महिला ने खुद पर डाला था केरोसीन ऑयल, IGMC पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम