चंबा: खैरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरी पुल के पास 11 दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मृतक की पहचान 37 वर्षीय महिंद्र कुमारपुत्र रामचंद निवासी खाड़ा डाकघर सांधर जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति यहां एक ठेकेदार के पास काम करता था.
जानकारी के अनुसार महिंद्र कुमार 31 जनवरी को बग्गी सेवा प्रोजेक्ट में कार्यरत एक व्यक्ति की सेवानिवृत्ति समारोह में गया था, लेकिन वह एक फरवरी को घर वापिस नहीं आया. परिजनों ने महिंद्र कुमार को हर जगह तलाश किया. मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा.
इसके बाद उन्होंने पुलिस थाना खैरी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने महिंद्र हर संभावित जगह पर तलाश की. इसी बीच मंगलवार को कुछ लोग खैरी पुल से गुजर रहे थे. उन्होंने पुल के नीचे नदी में शव को देखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस थाना खैरी को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस थाना खैरी से टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से निकाला और औपचारिकताएं पूरी कर शव को सिविल अस्पताल डलहौजी पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परजनो को सौंप दिया.
वहीं, एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल डलहौजी में करवाया गया है.
ये भी पढ़ें: जनमंच बना 'झंडमंच': मंत्रियों को 'छप्पन भोग', जनता के हिस्से बदबूदार खाना