चंबा : उपायुक्त विवेक भाटिया ने चौगान नंबर दो में सजी अस्थाई सब्जी मार्केट का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को दुकान के बाहर बड़े-बड़े अक्षरों में रेट लिस्ट चस्पां करने के निर्देश दिए. उन्होंने सब्जी विक्रेताओं को प्रशासन द्वारा तय सब्जियों व फलों के दाम लोगों से वसूलने की हिदायत भी दी.
डीसी ने कहा कि अगर किसी सब्जी विक्रेता की ग्राहकों से निर्धारित से अधिक दाम वसूलने की शिकायत आती है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को शहर में सब्जी विक्रेताओं द्धारा सब्जियों व फलों के मनमाने दाम वसूले जाने की शिकायतें मिल रही थी. इन शिकायतों के आधार पर ही उपायुक्त विवेक भाटिया ने स्वयं सब्जी मार्केट का दौरा कर स्थिति जांची. उन्होंने मनमाने दाम वसूलने पर सब्जी विक्रेताओं को लताड़ लगाई.
डीसी ने कहा कि एक ओर पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और सब्जी विक्रेताओं द्धारा ऐसे वक्त में मुनाफाखोरी की जा रही है, जो कि कतई सही नहीं है. उन्होंने सब्जी मार्केट का निरीक्षण कर गुरुवार से दुकान के बाहर सब्जी व फलों के दाम की रेट लिस्ट बडे़- बड़े अक्षरों में लगाने को कहा, जिससे ग्राहक को भाव पूछने की जरूरत ही न पड़े.
जिला प्रशासन की ओर से रोजाना सब्जियों व फलों के दाम निर्धारित कर सूची फेसबुक अकाउंट व सोशल मीडिया पर अपलोड की जा रही है. बावजूद इसके सब्जी विक्त्रेताओं द्वारा मनमाने दाम वसूले जाने की शिकायतें मिल रही हैं.
डीसी विवेक भाटिया ने कहा कि शिकायतों की वास्तविकता जानने के लिए ही सब्जी मार्केट का निरीक्षण कर विक्रेताओं को आवश्यक हिदायतें दे दी गई हैं. बहरहाल, उपायुक्त विवेक भाटिया ने सब्जी मार्केट का निरीक्षण कर विक्रेताओं को प्रशासन द्वारा तय दामों पर ही सब्जी व फल लोगों को मुहैया करवाने के कड़े निर्देश दिए हैं.