चंबा: जिला के तीसा नागरिक अस्पताल में डाक्टर, स्टाफ नर्स और सफाई कर्मचारी 24 घंटे कोरोना महामारी के इस दौर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. तीसा से जमातियों के रूप में मार्च महीने में कोविड-19 के चार मामले सामने आने के बाद इस नागरिक अस्पताल के योद्धाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी.
अस्पताल में मौजूद यह कोरोना वॉरियर्स संक्रमित लोगों के सैंपल लेने के बाद उन्हें जिला के आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में भर्ती करवाते हैं. इन दिनों जो भी लोग नागरिक अस्पताल तीसा आते हैं, उन्हें यह कोरोना योद्धा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की सलाह दे रहे हैं.
इस अस्पताल में स्टाफ नर्स सफाई, कर्मचारी और डाक्टर दिन-रात स्वास्थ्य सेवाओं में जुटे हुए हैं. अस्पताल के बीएमओ डॉ.ऋषि पूरी की अगुवाई में यह टीम इस संकट की घड़ी में काम कर रही है. इन कोरोना वॉरियर्स को अपने घर गए हुए भी तीन महीने का समय बीत चुका है. जिसके चलते इन्हें भी अपने परिवार की याद सताती है, लेकिन ये सभी इस महामारी के समय में लोगों की जिंदगी को बचाना सबसे बड़ी सेवा मानते हैं.
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋषि पूरी का कहना है कि हिमाचल में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ रहे हैं. हालंकि काफी लोग बाहर से आ रहे हैं. उन्होंने कहा की इस बिमारी से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है.
अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही स्टाफ नर्सेज का कहना है कि उन्हें भी इस बीमारी से डर लगता है, उनका भी अपना परिवार है. वह बीते तीन महीनों से घर नहीं जा पा रही हैं, लेकिन इस समय वह सरकार का साथ देने के लिए अपनी हर संभव कोशिश कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: महिला के ATM से पैसे निकालने वाला नौकर गिरफ्तार, कई दिनों से था फरार