डलहौजी: जिला चंबा में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में करोना के बढ़ रहे मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र लिखा है.
फंड उपलब्ध करवाने की मांग
आशा कुमार ने पत्र के माध्यम से किहार सिविल हॉस्पिटल के भवन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी के निर्माणाधीन भवनों के लिए शीघ्र धन मुहैया करवाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने इन भवनों में सभी सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध करवाने की मांग की है.
पैसों के अभाव में काम बंद
कांग्रेस विधायक आशा कुमारी का कहना है कि सिविल अस्पताल किहार के भवन का करीब 75 फीसदी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी के निर्माणाधीन भवन का करीब 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. बाकी का कार्य पैसों के अभाव में अभी पूर्ण नहीं हो पा रहा है. सीएम को पत्र लिखकर उचित फंड उलब्ध करवाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने जताया निजी संस्थाओं का आभार, कहा- आपके योगदान से महामारी से लड़ने में मिल रही मदद