चंबा: प्रदेश में मानसून ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है जिसके चलते लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला चंबा तीसा मार्ग पर सामने आया है जहां लैंडस्लाइड से पूरा मार्ग बंद हो गया है.
बता दें कि इन दिनों जगह जगह लैंडस्लाइड से सड़क मार्ग बंद हो रहे हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों सेब का सीजन भी शुरू हुआ है, ऐसे में सेब की गाड़ियां भी मार्ग बंद होने से फंसी हुई हैं. राहगीर पिछले तीन घंटे से मार्ग बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं.
दूसरी और तीसा के एक्सेन हर्ष पूरी का कहना है कि भूस्खलन से मार्ग बंद हुआ है और मार्ग की बहाली के लिए मशीन मौके पर भेज दी गई है. जल्द मार्ग बहाल कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें - मंडी में सबसे लंबी टनल की बोरिंग का काम पूरा, 5 महीने पहले खत्म हुआ खुदाई का कार्य