चंबा: चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर कल्हेल के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ है. लैंडस्लाइड की वजह से सड़क पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता हर्ष पुरी का कहना है कि भारी लैंडस्लाइड होने के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद है. उन्होंने कहा कि मशीनरी मौके के लिए रवाना कर दी थी लेकिन काफी मलबा आने की वजह से सड़क को अभी बहाल नहीं किया गया है. . जल्द ही चंबा-तीसा मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रामपुर पहुंचे कबड्डी स्टार अजय ठाकुर की युवाओं से अपील, नशे से दूर रहने का किया आग्रह