ETV Bharat / state

Happy Valentines Day: आज कुछ इस तरह से कहें अपने दिल की बात - 14 फरवरी वैलेंटाइन डे

साल का सबसे रोमांटिक सप्ताह अब खत्म हो गया है. आज 14 फरवरी वैलेंटाइन डे है. 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे (happy valentines day ) सेलिब्रेट किया जाता है. आज के दिन का प्यार करने वाले लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं और अपने दिल का हाल अपने साथी के सामने बयां कर पाते हैं. इस पूरे सप्ताह में प्यार की खुमारी लोगों पर अलग ही छाई होती है. इस दिन प्यार करने वाले लोग अपने लवर के साथ अपने रिश्तों को सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन आप अपने दिल की बात कुछ खास संदेशों के जरिये भी बता सकते हैं.

happy valentines day
वैलेंटाइन डे
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 10:25 AM IST

शिमला: आज 14 फरवरी वैलेंटाइन डे (happy valentines day) है, 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. आज के दिन का प्यार करने वाले लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं, और अपने दिल का हाल अपने साथी के सामने बयां कर पाते है. इस पूरे सप्ताह में प्यार की खुमारी लोगों पर अलग ही छाई होती है. इस दिन प्यार करने वाले लोग अपने लवर के साथ अपने रिश्तों को सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन आप अपनी दिल की बात कुछ खास संदेशों के जरिये भी बता सकते हैं.

अपने साथी के दिन को खास बनाने के लिए आप भी शेयर करें ये स्पेशल मैसेजेज –

"जब से देखा है तेरी आंखों में झांक कर;

कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता; तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए हैं दीवाने;

तुम्हें कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता''

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2022.

"इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है

वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है

इश्क़ नहीं किया तो करके देखो

ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है."

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022.

"जब कोई ख्याल दिल से टकराता है

दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है

कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है

कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है"

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022

"होती नहीं है मोहब्बत सूरत से

मोहब्बत तो दिल से होती है

सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी

कदर जिनकी दिल में होती है"

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022.

"आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है"

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022.

"दिल की किताब में गुलाब उनका था

रात की नींद में वो ख्वाब उनका था है

कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया

मर जाएंगे बिना आपके ये जवाब उनका था"

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022.

ये भी पढ़ें: Happy Valentines Day: आज इन पांच बातों का रखें खास ख्याल

ये भी पढ़ें: पहाड़ों में दफन है अंग्रेज दंपति की अद्भुत प्रेम कहानी, पति के बगल में दफन होने के लिए किया 38 साल का इंतजार

शिमला: आज 14 फरवरी वैलेंटाइन डे (happy valentines day) है, 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. आज के दिन का प्यार करने वाले लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं, और अपने दिल का हाल अपने साथी के सामने बयां कर पाते है. इस पूरे सप्ताह में प्यार की खुमारी लोगों पर अलग ही छाई होती है. इस दिन प्यार करने वाले लोग अपने लवर के साथ अपने रिश्तों को सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन आप अपनी दिल की बात कुछ खास संदेशों के जरिये भी बता सकते हैं.

अपने साथी के दिन को खास बनाने के लिए आप भी शेयर करें ये स्पेशल मैसेजेज –

"जब से देखा है तेरी आंखों में झांक कर;

कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता; तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए हैं दीवाने;

तुम्हें कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता''

हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2022.

"इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है

वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है

इश्क़ नहीं किया तो करके देखो

ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है."

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022.

"जब कोई ख्याल दिल से टकराता है

दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है

कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है

कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है"

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022

"होती नहीं है मोहब्बत सूरत से

मोहब्बत तो दिल से होती है

सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी

कदर जिनकी दिल में होती है"

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022.

"आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है"

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022.

"दिल की किताब में गुलाब उनका था

रात की नींद में वो ख्वाब उनका था है

कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया

मर जाएंगे बिना आपके ये जवाब उनका था"

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2022.

ये भी पढ़ें: Happy Valentines Day: आज इन पांच बातों का रखें खास ख्याल

ये भी पढ़ें: पहाड़ों में दफन है अंग्रेज दंपति की अद्भुत प्रेम कहानी, पति के बगल में दफन होने के लिए किया 38 साल का इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.