ETV Bharat / state

चंबा के तीसा में सड़क हादसा, बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलटी बस - चंबा के तीसा में सड़क हादसा

चंबा जिले के तीसा में एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे 5 से 6 लोग जख्मी हुए हैं. हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशानिक अमला घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 लोग सवार थे, जो चांजु से तीसा की ओर जा रहे थे.

bus-overturned-on-the-road-in-chamba
चंबा में सड़क हादसा.
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 10:23 AM IST

Updated : Jul 3, 2021, 11:06 AM IST

चंबा: हिमाचल में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते आए दिन कहीं ना कहीं सड़क हादसों की सूचना मिलती रहती है. शनिवार की सुबह चंबा में चांजु से तीसा की ओर जा रही एक निजी बस दहरोग के समीप मझोगा मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई. बस में सवार 5 से 6 लोगों को ही मामूली चोट आई है.

गनीमत यह रही कि बस पैरापिट से टकराकर सड़क के बीच में पलटी थी. बस कहीं गहरी खाई में पलटती तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला. इस बस में करीब 30 लोग सवार थे, जो चांजू से तीसा की ओर जा रहे थे.

घटना के कारणों की चांज कर रही पुलिस

वहीं, दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही तीसा पुलिस मौके के पहुंच गयी. घटना किस वजह से हुई और बस बीच सड़क पर कैसे पलट गई, इन सभी तथ्यों की पुलिस जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि 5 से 6 लोगों को मामूली चोट आई है और दो लोगों को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है जहां उनका इलाज चलेगा.

तीस के करीब लोग थे सवार

एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि बस में 30 के करीब लोग सवार थे, जो तीसा के लिए निकले थे. प्रशासन की ओर से भी टीम मौके पर भेजी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे के कारणों का पता लग पाएगा. बताया जा रहा है कि बस का पट्टा टूटने की वजह से यह हादसा हुआ है.

एक महीने में हुए 5 सड़क हादसे

चंबा जिले के पांगी, भरमौर, मंगला और सलूणी में कुल 5 सड़क हादसे पिछले एक महीने में देखने को मिले हैं. इनमें सात लोगों की मौत हुई है, जबकि 9 लोगों जख्मी हुए हैं. आज यानी 3 जुलाई को हुए एक और हादसे में किसी की मौत तो नहीं हुई, लेकिन 6 लोग जख्मी हो गए हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो जिले में अब तक 15 लोग सड़क हादसों में घायल हो चुके हैं, जबकि 7 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में नग्गर बिजली महादेव सड़क पर गिरी जीप, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत

चंबा: हिमाचल में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते आए दिन कहीं ना कहीं सड़क हादसों की सूचना मिलती रहती है. शनिवार की सुबह चंबा में चांजु से तीसा की ओर जा रही एक निजी बस दहरोग के समीप मझोगा मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई. बस में सवार 5 से 6 लोगों को ही मामूली चोट आई है.

गनीमत यह रही कि बस पैरापिट से टकराकर सड़क के बीच में पलटी थी. बस कहीं गहरी खाई में पलटती तो बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला. इस बस में करीब 30 लोग सवार थे, जो चांजू से तीसा की ओर जा रहे थे.

घटना के कारणों की चांज कर रही पुलिस

वहीं, दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही तीसा पुलिस मौके के पहुंच गयी. घटना किस वजह से हुई और बस बीच सड़क पर कैसे पलट गई, इन सभी तथ्यों की पुलिस जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि 5 से 6 लोगों को मामूली चोट आई है और दो लोगों को मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है जहां उनका इलाज चलेगा.

तीस के करीब लोग थे सवार

एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि बस में 30 के करीब लोग सवार थे, जो तीसा के लिए निकले थे. प्रशासन की ओर से भी टीम मौके पर भेजी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे के कारणों का पता लग पाएगा. बताया जा रहा है कि बस का पट्टा टूटने की वजह से यह हादसा हुआ है.

एक महीने में हुए 5 सड़क हादसे

चंबा जिले के पांगी, भरमौर, मंगला और सलूणी में कुल 5 सड़क हादसे पिछले एक महीने में देखने को मिले हैं. इनमें सात लोगों की मौत हुई है, जबकि 9 लोगों जख्मी हुए हैं. आज यानी 3 जुलाई को हुए एक और हादसे में किसी की मौत तो नहीं हुई, लेकिन 6 लोग जख्मी हो गए हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो जिले में अब तक 15 लोग सड़क हादसों में घायल हो चुके हैं, जबकि 7 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में नग्गर बिजली महादेव सड़क पर गिरी जीप, महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत

Last Updated : Jul 3, 2021, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.