चंबाः सरोल-सिढ़कुंड मार्ग पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. इसके अलावा बाइक पर सवार एक अन्य युवक को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मंगलवार को बाइक एचपी-73-3298 चम्बा से सवीरा की तरफ जा रही थी. इस पर दो युवक सवार थे. शाम करीब 8:35 बजे जब बाइक सवीरा से कुछ दूरी पर पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में अजय कुमार पुत्र कर्म चन्द निवासी गांव सवीरा सिढ़कुड जिला चम्बा की मौत हो गई है.
एसपी ने की मामले की पुष्टि
इस मामले की पुष्टि एसपी अरूल कुमार ने की है. उन्होंने कहा कि युवक के शव का मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा में पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ेंः- सीएम जयराम ठाकुर ने CM तीरथ सिंह रावत को दी बधाई, बोलेः उनके नेतृत्व में प्रगति करेगा उत्तराखंड