डलहौजी: पर्यटन नगरी डलहौजी कभी पर्यटकों से गुलजार रहा करती थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ है. इंसानी चहल-कदमी कम होने के चलते जंगली जानवर इन दिनों बिना किसी खौफ के शहर की सड़कों पर टहल रहे हैं. गांधी चौक की मार्किट में रात 9 बजे के करीब एक भालू घूमता हुआ दिखाई दिया.
डलहौजी बाजार में टहलते वक्त भालू ने एक होटल के कांच के दरवाजे को जोरदार टक्कर भी मार दी. जिसके बाद भालू वहां से नौ दो ग्यारह हो गया. भालू की टक्कर से कांच का दरवाजा टूट गया. गनीमत यह रही कि उस वक्त बाजार से कोई गुजर नहीं रहा था. गुस्साए भालू का ये वीडियो होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
निजी होटल के मालिक आशु गंडोत्रा ने बताया कि उन्होंने सुबह देखा कि होटल के मेन डोर का कांच टूटा हुआ है. पहले उन्हें लगा कि यह काम किसी शरारती तत्व ने किया होगा. इस बात को जानने के लिए उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन जब उन्होंने फुटेज देखा तो पता चला कि रात 9:15 बजे एक भालू ने दरवाजे को टक्कर मारी है. जिस कारण दरवाजे का कांच टूट गया.
आशु गंडोत्रा का कहना है कि पहले भी बाजार की सड़कों पर भालू को देखे जाने घटनाएं सामने आई हैं. जिसके चलते इन दिनों लोगों के जहन में भालू का खौफ बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 8 जून से होटल खोलने के पक्ष में नहीं है होटलियर्स, कहा: अभी सही समय नहीं