शिमला: शिमला रेप मामले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा विपक्षी दलों को राजनीति नहीं करने के बयान पर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया है. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने इस मामले पर बीजेपी को गुड़िया मामले की याद दिलाते हुए घेरा है.
रजनीश किमटा ने कहा कि गुड़िया मामले में बीजेपी के लोगों ने पुलिस स्टेशन भी जला दिए थे. उस समय क्यों नहीं बीजेपी के बड़े नेताओं ने इस तरह के मामले पर राजनीति न करने की बात कही? रजनीश किमटा ने कहा कि कांग्रेस कोई राजनीति नहीं कर रही है. युवती को न्याय दिलाने के लिए उनकी पार्टी आवाज उठा रही है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से युवती पुलिस चौकी में गई और उसे दूसरे थाने में जाने को कहा गया, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. इसलिए कांग्रेस ने इस मामले की जांच सीटिंग जज की निगरानी में करवाने की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
किमटा ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. प्रदेश में 2018 में एक साल में 359 से ज्यादा रेप के मामले सामने आए हैं. जयराम सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम रही है.