कुल्लू: जिला के बबेली नेचर पार्क में अब वन विभाग द्वारा बोटिंग शुरू कर दी गई है. विभाग की इस पहल से अब कुल्लू में स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानी बोटिंग का आनंद उठा सकेंगे.
बता दें कि इससे पहले कुल्लू में बोटिंग की सुविधा नहीं थी, जिस वजह से यहां पर आने वाले देश व विदेश के पर्यटक बोटिंग की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते थे. अब वन विभाग की पहल से कुल्लू के बबेली में बोटिंग शुरू करने से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है.
वन विभाग द्वारा नेचर पार्क में 100 मीटर लंबी झील बनाई गई है. इस झील में बोटिंग के लिए 5 पोर्ट रखी गई है. नेचर पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए हैं और रोज गार्डन चंडीगढ़ की तर्ज पर रोज गार्डन तैयार किया गया है.
वहीं, वन विभाग के डीएफओ कुल्लू डॉ. नीरज चड्ढा ने बताया कि कुल्लू के बबेली नेचर पार्क में पर्यटकों की सुविधा के लिए वोटिंग शुरू कर दी गई है. इस नेचर पार्क को विकसित करने के लिए वन विभाग द्वारा अन्य योजनाएं भी तैयार की जा रही है, जिन्हें जल्द ही धरातल पर लागू किया जाएगा.