बिलासपुर: युवा कांग्रेस ने परिधि गृह बिलासपुर में एक बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष ठाकुर ने की. आशीष ठाकुर ने कहा कि सरकार प्रदेशवासियों के हितों के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है. उन्हें आम जनमानस की कोई चिंता नहीं है.
हिमाचल प्रदेश सीमेंट उत्पादक प्रदेशों में शीर्ष स्थान पर होने के बावजूद भी पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा प्रदेश में जो सीमेंट के दाम है वो बहुत ज्यादा है. आशीष ठाकुर ने कहा कि आये दिन सीमेंट के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सीमेंट उत्पादक कंपनी को सीमेंट की एक बोरी लगभग 80 रुपये में पड़ती है, लेकिन प्रदेश में सीमेंट की एक बोरी 410 रुपये मिल रही है. जबकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में सीमेंट के दाम यहां की अपेक्षा बहुत कम है.
महासचिव ने आरोप लगाया कि प्रदेश के अंदर 3 बड़ी सीमेंट कम्पनियां होने के बाबजूद न तो इनको स्वास्थ्य और न ही शिक्षा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में कोई बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द सीमेंट के दामों को कम किया जाए, वरना प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आंदोलन शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें: 2020-21 के बजट में घोषित नई योजनाएं