बिलासपुर: जिले में खुदकुश के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सदर थाना के अंतर्गत मनाली घूमने जाने के लिए अपने परिजनों से पैसे नहीं मिलने के चलते एक युवक ने आत्महत्या कर ली. अपने बेटे को नाममात्र की राशि नहीं देना परिजनों को भी महंगा पड़ गया है. पैसे नहीं मिलने के चलते मनीष कुमार (19 वर्ष) निवासी नोग गांव ने गुस्सा में आकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना के तहत नोग क्षेत्र के 19 वर्षीय इस युवक ने गत दिवस अपने परिजनों से मनाली जाने के लिए 500 रुपए की मांग की थी लेकिन परिजनों ने पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद से युवक काफी परेशान था. उसने घर की दूसरी मंजिल पर छत के साथ लगी कुंडी में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. परिजनों ने जैसे ही उसे फंदे से लटकते हुए देखा तो फौरन क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले आए, लेकिन यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. साथ ही युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. उधर, पुलिस द्वारा धारा 174 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू: चलते चलते अचानक सड़क पर गिरा व्यक्ति, मौत
ये भी पढ़ें: 'बाढ़ के लिए प्रशासन जिम्मेदार, लापरवाही नहीं बरतते तो कम होता नुकसान'