ETV Bharat / state

घुमारवीं: महिला हैंडबाल टीम की खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन - एवरग्रीन यूथ क्लब घुमारवीं

एवरग्रीन यूथ क्लब घुमारवीं ने महिला हैंडबाल टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. ये सम्मान उन्हें महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने पर दिया गया है.

handball team players awarded in Ghumarwin
महिला हैंडबाल टीम के खिलाड़ियों को घुमारवीं में किया समानित
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 1:04 PM IST

बिलासपुर: एवरग्रीन यूथ क्लब घुमारवीं ने अंडर 17 व 19 की महिला हैंडबाल टीमों के रजत पदक हासिल करने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. सम्मान समारोह में प्रदेश हैंडबॉल संघ सह सचिव राजेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया.

वहीं, सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रुप में जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रविंद्र लिल्ली ने शिरकत की. मुख्यातिथि ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. राजेश भारद्वाज ने कहा कि इसी तरह हैंडबाल की टीम आगे भी खेले और देश व प्रदेश का नाम रोशन करती रहे.

वीडियो

कार्यक्रम के दौरान हैंडबॉल कोच स्नेहलता को ऋतु व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सचिन चौधरी को सुशील कुमार ने सम्मानित किया.

बता दें कि गत वर्ष 22 से 28 दिसंबर तक इन खिलाड़ियों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुई महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता, दिल्ली त्यागराज स्टेडियम में अंडर 19 स्कूल नेशनल और हरियाणा के रोहतक में अंडर-17 स्कूल नेशनल में रजत पदक हासिल किया है. इन टीमों में ज्यादातर खिलाड़ी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी के रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अब पर्ची के लिए लंबी लाइनों से मिलेग छुटकारा, एक ही पर्ची पर सालभर होगा इलाज

बिलासपुर: एवरग्रीन यूथ क्लब घुमारवीं ने अंडर 17 व 19 की महिला हैंडबाल टीमों के रजत पदक हासिल करने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. सम्मान समारोह में प्रदेश हैंडबॉल संघ सह सचिव राजेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया.

वहीं, सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रुप में जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रविंद्र लिल्ली ने शिरकत की. मुख्यातिथि ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. राजेश भारद्वाज ने कहा कि इसी तरह हैंडबाल की टीम आगे भी खेले और देश व प्रदेश का नाम रोशन करती रहे.

वीडियो

कार्यक्रम के दौरान हैंडबॉल कोच स्नेहलता को ऋतु व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सचिन चौधरी को सुशील कुमार ने सम्मानित किया.

बता दें कि गत वर्ष 22 से 28 दिसंबर तक इन खिलाड़ियों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुई महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता, दिल्ली त्यागराज स्टेडियम में अंडर 19 स्कूल नेशनल और हरियाणा के रोहतक में अंडर-17 स्कूल नेशनल में रजत पदक हासिल किया है. इन टीमों में ज्यादातर खिलाड़ी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी के रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अब पर्ची के लिए लंबी लाइनों से मिलेग छुटकारा, एक ही पर्ची पर सालभर होगा इलाज

Intro:स्लग। महिला हैंडबाल टीम को समान समरोह में घुमारवीं किया गया समानित
Body:एवरग्रीन यूथ क्लब घुमारवीं द्वारा अंडर 17,19 व वरिष्ठ वर्ग की महिला हैंडबाल टीमों द्वारा रजत पदक हासिल करने पर गत रात्री एक समान समरोह का आयोजन किया गया तथा रजत पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जानकारी देते हुए एवरग्रीन यूथ क्लब के सदस्यों Conclusion:

सुशील व प्रेम ने बताया कि गत वर्ष 22 से 28 दिसम्बर तक दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में संम्पन्न हुई वरिष्ठ महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक, दिल्ली त्यागराज स्टेडियम में अंडर 19 स्कूल नेशनल में रजत पदक व हरियाणा के रोहतक में अंडर 17 स्कूल नेशनल में रजत पदक हासिल किया है। इन टीमों में अधिकतर खिलाड़ी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी के रहे है समान समारोह में हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल संघ सह सचिव राजेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रुप मे जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रविन्द्र लिल्ली ने शिरकत की। मुख्यातिथि ने सभी खिलाड़ियों को समानित किया।। तथा उन्होंने कहा कामना की है कि इसी तरह हैंडबाल की टीम आगे भी खेलती रहे और भारत तथा हिमाचल का नाम रोशन करती रहे हैंडबॉल कोच स्नेहलता को ऋतु व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सचिन चौधरी को सुशील कुमार ने सम्मानित किया।

बाइट। एवरग्रीन यूथ क्लब घुमारवीं अध्यक्ष सुशील कुमार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.