बिलासपुर: एवरग्रीन यूथ क्लब घुमारवीं ने अंडर 17 व 19 की महिला हैंडबाल टीमों के रजत पदक हासिल करने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. सम्मान समारोह में प्रदेश हैंडबॉल संघ सह सचिव राजेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया.
वहीं, सम्मान समारोह में विशेष अतिथि के रुप में जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष रविंद्र लिल्ली ने शिरकत की. मुख्यातिथि ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया. राजेश भारद्वाज ने कहा कि इसी तरह हैंडबाल की टीम आगे भी खेले और देश व प्रदेश का नाम रोशन करती रहे.
कार्यक्रम के दौरान हैंडबॉल कोच स्नेहलता को ऋतु व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सचिन चौधरी को सुशील कुमार ने सम्मानित किया.
बता दें कि गत वर्ष 22 से 28 दिसंबर तक इन खिलाड़ियों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुई महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता, दिल्ली त्यागराज स्टेडियम में अंडर 19 स्कूल नेशनल और हरियाणा के रोहतक में अंडर-17 स्कूल नेशनल में रजत पदक हासिल किया है. इन टीमों में ज्यादातर खिलाड़ी मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी के रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अब पर्ची के लिए लंबी लाइनों से मिलेग छुटकारा, एक ही पर्ची पर सालभर होगा इलाज