बिलासपुर: परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में जल्द ही झीलों के माध्यम से जल परिवहन सेवा शुरू की जाएगी. इससे सड़कों पर यातायात का दबाव कम होगा और घंटों का सफर मिनटों में हो सकेगा, जिससे लोगों के पैसे की भी बचत होगी. साथ ही पर्यटन गतिविधियों को बल मिलेगा व रोजगार के नए द्वार खुलेंगे.
जानकारी के अनुसार, पहले चरण में तत्तापानी से कोल डैम तक के क्षेत्र को पर्यटन गतिविधियों के लिए विकसित करने की योजना तैयार की गई है. हिमाचल प्रदेश की प्रकृति के अनुसार ही विकास पर फोकस किया जाएगा, जिससे पर्यावरण को नुकसान न हो. जलमार्गों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने की क्षमता को देखते हुए जयराम सरकार जल्द जल परिवहन शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें-राजधानी के नेरवा में खाई में लुढ़की पिकअप, 1 की मौके पर मौत
बता दें कि वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने गुरुवार शाम को एनटीपीसी की जल परिवहन विशेषज्ञों की टीम और परिवहन आयुक्त कैप्टन जेएम पठानिया के साथ कोल डैम से तत्तापानी तक जल परिवहन की संभावनाओं का पता लगाने के लिए सर्वे किया.
ये भी पढ़ें-इस गांव में है दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र, सिकंदर के वंशज माने जाते हैं यहां के लोग