बिलासपुर: विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी के तहत ग्राम पंचायत दियोथ की जामली सड़क पर मोड़ काटते समय एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हुए हैं. बता दें कि ये ट्रक हादसा दियोथ से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पेश आया है. बताया जा रहा है कि चालक हेमराज की लापरवाही के कारण ट्रक पलटा है. जिसकी वजह से ट्रक में बैठा एक व्यक्ति व दो महिलाओं को चोटें आईं हैं.
ये भी पढ़ें: पेंट करते समय पेंटर के साथ अचानक हुआ हादसा, अस्पताल में मौत
घायलों का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में करवाया जा रहा है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.