बिलासपुरः कोरोना की रोकथाम के लिए चल रहा वैक्सीनेशन का अभियान 1 अप्रैल को तीसरे चरण में प्रवेश कर गया. वैक्सीनेशन के इस तीसरे चरण में 45 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के तमाम लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन करने का फैसला लिया गया है.
इससे पहले दूसरे चरण में 60 वर्ष की आयु वर्ग से अधिक के बुजुर्गों और 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को ही वैक्सीन देने का फैसला लिया गया था, लेकिन मार्च माह में सरकार ने तीसरे चरण को शुरू करने की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया था.
पढ़ें- हिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, पर्यटकों के आने पर नहीं लगेगी रोक- सीएम जयराम
कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरे चरण
बिलासपुर जिला में बड़े सरकारी अस्पतालों के साथ सभी स्वास्थ्य उप-केंद्रों में भी टीकाकरण किया गया. जिला में लगभग 65 हजार लोग इस चरण में शामिल किए गए हैं. तीसरे चरण में जिला के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के तमाम लोगों को वैक्सीनेशन देने का फैसला लिया गया है. इससे पूर्व जिला में पहले चरण में कोरोना वॉरियर को ही वैक्सीन दी गई थी. दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों और 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की भी वैक्सीनेशन शुरू की गई थी.
65 हजार लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य
कोरोना वैक्सीनेशन कर रही हेल्थ वर्कर सोमा देवी का कहना है कि 45 साल से अधिक आयु के लोग कोविड का टीका लगवाने खुद टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं. इनका आधारकार्ड व फोन नंबर नोट किया जा रहा है, ताकि 45 दिनों के बाद दूसरा टीका लगवाने के लिए उन्हें मेसेज कर सूचित किया जा सके.
गौरतलब है कि इससे पहले जिला में पहले व दूसरे चरण में कोरोना वारियर को कोरोना वैक्सीन दी गयी. अब 45 साल से अधिक उम्र के कुल 65 हजार लोगों को हर मंगलवार, वीरवार, शुक्रवार व रविवार को टीका लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव: मंडी के वार्ड नंबर-12 में पार्किंग व सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं, बदलाव के मूड में लोग