बिलासपुर: बिलासपुर मुख्यालय के साई होस्टल (Sai Hostel Bilaspur) में आज चार खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. इस स्वागत समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप व वरिष्ठ सेवानिवृत्ति अध्यापक रविंद्र भट्टा मुख्य रूप से मौजूद रहे. दरअसल, इन खिलाड़ियों ने कबड्डी व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रांज और सिल्वर मेडल जीता है. जिसके लिए इन्हें सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर खिलाड़ियों को शाॅल व मोमेंटों देकर हाॅस्टल में प्रवेश करवाया गया.
साई होस्टल बिलासपुर के प्रभारी विजय नेगी ने बताया कि बिलासपुर होस्टल के चार खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए ब्रांज और सिल्वर मेडल प्राप्त किया है. उन्होंने बताया कि अभी हाल ही 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक हरियाणा के हिसार में आयोजित प्रतियोगिता में साई होस्टल बिलासपुर के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आशीष ने ब्रांज पदक, रितिक ने ब्रांज , अंकित ने ब्रांज व कबड्डी प्रतियोगिता में खमिंद्र ने सिल्वर पदक हासिल किया है.
इस अवसर पर मंगलवार को बिलासपुर पहुंचने इन खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप ने साई होस्टल बिलासपुर के खिलाड़ियों और कोच प्रमोद खांगटा को विशेष रूप से बधाई दी. उन्होंने कहा कि बिलासपुर साई होस्टल का खेल गतिविधियों में विशेष स्थान रहा है. देश दुनिया में साई होस्टल बिलासपुर के खिलाड़ियों ने अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए साई होस्टल एक अच्छा विकल्प है, यहां से निकले खिलाड़ी आज प्रदेश व केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर वरिष्ठ सेवानिवत अध्यापक रविंद्र भट्टा ने कहा कि साई होस्टल से निकले हर एक खिलाड़ी की आज अपनी एक अलग पहचान है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई भी दी.
ये भी पढ़ें: CM सुक्खू के निर्देश के बाद एक्शन में वन विभाग, कांगड़ा में बनेगा एक बड़ा चिड़ियाघर, अधिकारी बनाएंगे प्लान