बिलासपुर: युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने अपने निजी संस्थान को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की मांग उपायुक्त बिलासपुर से की है. शुक्रवार को उपायुक्त को पत्र के माध्यम से जिलाध्यक्ष ने यह बात ध्यान में लाई है.
निजी संस्थान को कोविड सेंटर बनाने की पेशकश
पत्र में जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि उनके पास बिलासपुर शहर के बीचों-बीच एक निजी संस्थान है जिनमें तीन बड़े हॉल हैं. अगर प्रशासन को किसी भी समय कोविड वैक्सीनेशन के लिए स्थान चाहिए हो तो वह अपना सेंटर निशुल्क प्रशासन को दे देंगे. युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने बताया कि कोविड महामारी के दौर में युवा कांग्रेस जिला प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने प्रशासन को यह भी आश्वस्त किया कि इस महामारी के दौर में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी निशुल्क प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने के लिए भी तैयार हैं.
उपायुक्त रोहित जम्वाल ने प्रस्ताव का स्वागत किया
आशीष ठाकुर बोले कि अगर प्रशासन को कोविड सेंटर के लिए कोई अन्य स्थान भी चाहिए होगा तो वह भी युवा कांग्रेस उपलब्ध करवाने से पीछे नहीं हटेगी. जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने बताया कि पिछले सत्र में भी युवा कांग्रेस ने जरूरतमंद लोगों को राशन से लेकर दूध तक निशुल्क मुहैया करवाया है. इस सत्र के लिए भी वह पूरी तरह से तैयार हो गए हैं. उपायुक्त रोहित जम्वाल ने भी युवा कांग्रेस के इस निर्णय का स्वागत किया है.
ये भी पढ़ें: मंडी: तहसील-उपतहसील में नहीं होंगे काम, 31 मई तक ऑनलाइन बनेंगे प्रमाणपत्र