ETV Bharat / state

जयराम सरकार ने प्रदेश में दिया विकास का वातावरणः राजेंद्र गर्ग

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के तीन साल जनसेवा के साथ विकास के नाम पर याद किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना के तहत 1100 नंबर डायल करके शिकायतकर्ता अपनी समस्या को बताते हैं और सरकार इस समस्या को पंजीकृत कर संबंधित विभाग और अधिकारी को देती है जिससे वे शिकायतकर्ता तक पहुंचते हैं और तब तक पीछा नहीं छोड़ते जब तक समस्या का पूरी तरह से निदान न हो जाए.

Press conference of Food Supply Minister Rajendra Garg in Bilaspur
फोटो.
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 4:41 PM IST

बिलासपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के तीन साल जनसेवा के साथ विकास के नाम पर याद किए जाएंगे. सरकार ने प्रदेश में वर्क कल्चर स्थापित किया है जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिला है.

विकास का वातावरण बनाने में प्रगतिशील रही भाजपा सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरदर्शी सोच कामयाब हुई है. पहले जनता सरकार को ढूंढती थी, लेकिन अब इसके विपरीत हालात बने हैं, सरकार और सरकार के नुमाइंदों सहित अधिकारी कर्मचारी जनता को पूछते हैं.

वीडियो.

1100 नंबर डायल करके शिकायतकर्ता अपनी समस्या बताते हैं

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना के तहत 1100 नंबर डायल करके शिकायतकर्ता अपनी समस्या को बताते हैं और सरकार इस समस्या को पंजीकृत कर संबंधित विभाग और अधिकारी को देती है. जिससे वे शिकायतकर्ता तक पहुंचते हैं और तब तक पीछा नहीं छोड़ते जब तक समस्या का पूरी तरह से निदान न हो जाए.

उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के तहत हजारों लोगों की शिकायतों का निवारण उन्हीं के सामने अधिकारियों द्वारा किया जाता है, जिससे जनता का सरकार के प्रति विश्वास और बढ़ा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण इस कार्यक्रम में ब्रेक लगी है, लेकिन शीघ्र ही माहौल के दुरूस्त होने के बाद इसका आयोजन सुचारू कर दिया जाएगा.

'पेंशन संबंधी काम करवाने के लिए दफतरों के चक्कर काटने पड़ते हैं'

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि पहले बुजुर्गों को अपने पेंशन संबंधी काम करवाने के लिए दफतरों के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन अब जयराम सरकार ने इस संस्कृति को बदला है और अब अधिकारी कर्मचारी स्वयं पात्र लोगों के घर जाकर उनकी पेंशन को सुनिश्चित करते हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्देषित दर्जनों योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता ले रही है, उज्जवला योजना के तहत प्रत्येक घर में रसोई गैस का कुनेक्शन पहुंचाना और प्रदेश को देश में धुंआ मुक्त करना बहुत बड़ी उपलब्धि है.

इसी तरह आयुष्मान योजना के तहत परिवार के एक व्यक्ति का 5 लाख रूपए का बीमा होने के बाद परिवार के अन्य चार सदस्य इससे लाभान्वित होते हैं. हिमाचल प्रदेश कोई इस योजना से वंचित न रहे इसके लिए हिम केयर योजना शुरू की गई है.

उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सरकार द्वारा कई औद्योगिक इकाईयों की स्थापना की है जिसमें सैंकड़ों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला है. इसके अलावा कृषि, युवा, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य योजनाओं पर भी मंत्री राजेंद्र गर्ग ने विस्तार से प्रकाश डाला.

बिलासपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार के तीन साल जनसेवा के साथ विकास के नाम पर याद किए जाएंगे. सरकार ने प्रदेश में वर्क कल्चर स्थापित किया है जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिला है.

विकास का वातावरण बनाने में प्रगतिशील रही भाजपा सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूरदर्शी सोच कामयाब हुई है. पहले जनता सरकार को ढूंढती थी, लेकिन अब इसके विपरीत हालात बने हैं, सरकार और सरकार के नुमाइंदों सहित अधिकारी कर्मचारी जनता को पूछते हैं.

वीडियो.

1100 नंबर डायल करके शिकायतकर्ता अपनी समस्या बताते हैं

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना के तहत 1100 नंबर डायल करके शिकायतकर्ता अपनी समस्या को बताते हैं और सरकार इस समस्या को पंजीकृत कर संबंधित विभाग और अधिकारी को देती है. जिससे वे शिकायतकर्ता तक पहुंचते हैं और तब तक पीछा नहीं छोड़ते जब तक समस्या का पूरी तरह से निदान न हो जाए.

उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के तहत हजारों लोगों की शिकायतों का निवारण उन्हीं के सामने अधिकारियों द्वारा किया जाता है, जिससे जनता का सरकार के प्रति विश्वास और बढ़ा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण इस कार्यक्रम में ब्रेक लगी है, लेकिन शीघ्र ही माहौल के दुरूस्त होने के बाद इसका आयोजन सुचारू कर दिया जाएगा.

'पेंशन संबंधी काम करवाने के लिए दफतरों के चक्कर काटने पड़ते हैं'

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि पहले बुजुर्गों को अपने पेंशन संबंधी काम करवाने के लिए दफतरों के चक्कर काटने पड़ते हैं, लेकिन अब जयराम सरकार ने इस संस्कृति को बदला है और अब अधिकारी कर्मचारी स्वयं पात्र लोगों के घर जाकर उनकी पेंशन को सुनिश्चित करते हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्देषित दर्जनों योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता ले रही है, उज्जवला योजना के तहत प्रत्येक घर में रसोई गैस का कुनेक्शन पहुंचाना और प्रदेश को देश में धुंआ मुक्त करना बहुत बड़ी उपलब्धि है.

इसी तरह आयुष्मान योजना के तहत परिवार के एक व्यक्ति का 5 लाख रूपए का बीमा होने के बाद परिवार के अन्य चार सदस्य इससे लाभान्वित होते हैं. हिमाचल प्रदेश कोई इस योजना से वंचित न रहे इसके लिए हिम केयर योजना शुरू की गई है.

उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सरकार द्वारा कई औद्योगिक इकाईयों की स्थापना की है जिसमें सैंकड़ों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला है. इसके अलावा कृषि, युवा, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य योजनाओं पर भी मंत्री राजेंद्र गर्ग ने विस्तार से प्रकाश डाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.