बिलासपुर: उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तपोस्थली मंदिर शाहतलाई में लगे चैत्र मास मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. यहां प्रतिदिन 20 से 25 हजार श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आ रहे हैं. गत 14 मार्च से शुरू हुए इस मेले में अब तक बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ से करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बालकनाथ के दर्शन कर चुके हैं. शाहतलाई धार्मिक कस्बे में चल रहे मेले के कारण श्रद्धालुओं को खूब रौनक देखने को मिल रहे हैं.
शनिवार और रविवार को तो प्रतिदिन आने वाली संख्या से दोगुना श्रद्धालु तपोस्थली मंदिर पहुंच रहे हैं जिस कारण मंदिर परिसर में लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. मेले के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था बाबा जी के प्रति खूब देखने को मिल रही है.
श्रद्धालु बाजार में तपोस्थली मंदिर व दियोटसिद्ध गुफा के लिए जत्थे के रूप में पैदल बाबा जी का गुणगान करते हुए हाथों में झंडे लिए हुए देखे जा सकते हैं. मंदिर न्यास तलाई में पिछले वर्ष की तुलना में 15 मार्च से 2 अप्रैल तक 5 लाख 62 हजार 205 रुपये की नकद राशि दान के रूप में चढ़ावा अधिक हुआ है जबकि इस वर्ष अब तक 46 लाख 40 हजार 728 रुपये नकद राशि दान मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई है.
सहायक मेला अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट पूर्ण चंद कौंडल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया एवं एसडीएम झंडुत्ता व मेला प्रशासक विवेक शर्मा के दिशा निर्देशों के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.