ETV Bharat / state

बिलासपुर में 'पाकिस्तानी' गुब्बारे से बंधा मिला एल्मुनियम का सिक्का, पुलिस ने शुरू की जांच - bilaspur news

अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि यह गुब्बारा पड़ोसी देश पाकिस्तान से आया है या यहीं से किसी ने उड़ाया है. अगर यहां से किसी व्यक्ति ने इस गुब्बारे को उड़ाया है तो इसमें बंधा पाकिस्तानी सिक्का कहां से आया. इस गुब्बारे के अन्दर क्या कोई उपकरण था या नहीं इस बारे में अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता. पुलिस टीम पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाऐगा.

pakistani balloon found in bilaspur, बिलासपुर में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 6:47 PM IST

बिलासपुर: जुखाला क्षेत्र में सोमवार सुबह-सुबह उस समय दहशत फैल गई जब एक खेत में पाकिस्तानी गुबारा मिला. जानकारी के अनुसार जुखाला क्षेत्र के साथ लगते अप्पर स्याहुला में सोमवार सुबह करीब सात बजे खेत में एक गुब्बारा पड़ा मिला. गांव की एक महिला निर्मला देवी पत्नी बालक राम आयु 54 वर्ष सुबह अपने पशुओं को चारा डालने के लिए पशुशाला जा रही थी. उस समय इस महिला ने खेत में पड़ा यह गुब्बारा देखा.

pakistani balloon found in bilaspur
मौके से मिला सिक्का.

महिला ने बताया कि उसे लगा यह गुब्बारा पड़ोसियों के बच्चों का है जो यहां आकर गिर गया है और उसने यह गुब्बारा वहां से उठा लिया और अपनी पशुशाला ले गई बाद में उसने घर बताया कि उससे खेत में गुब्बारा मिला है जो उसने पशुशाला में रख दिया. उसके बाद उसके भतीजे विक्रम ठाकुर ने पशुशाला में जाकर यह गुब्बारा देखा. उसने देखा कि इस गुब्बारे के साथ कुछ बंधा है. जब इसे खोल कर देखा तो इसके साथ एक एल्मुनियम का सिक्का बंधा था. जिस पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा था इसके अलावा इस पर इस्लामिक निशान बने थे.

pakistani balloon found in bilaspur
इसी गुब्बारे से बंधा था सिक्का.

जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस चौकी नम्होल को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस चौकी नम्होल व बरमाणा थाना से एक टीम मौके पर पहुंच गई. बरमाणा थाना प्रभारी विलोचन नेगी ने मौके पर पहुंच कर इसकी छानबीन की और सिक्के को अपने कब्जे में ले कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.

वीडियो.

बहरहाल अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि यह गुब्बारा पड़ोसी देश पाकिस्तान से आया है या यहीं से किसी ने उड़ाया है. गौरतलब है कि अगर यहां से किसी व्यक्ति ने इस गुब्बारे को उड़ाया है तो इसमें बंधा पाकिस्तानी सिक्का कहां से आया. इस गुब्बारे के अन्दर क्या कोई उपकरण था या नहीं इस बारे में अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता. एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने सिक्के को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पत्नी संग पंहुचे रामलोक मंदिर, भागवान से की स्वास्थ्य लाभ की कामना

बिलासपुर: जुखाला क्षेत्र में सोमवार सुबह-सुबह उस समय दहशत फैल गई जब एक खेत में पाकिस्तानी गुबारा मिला. जानकारी के अनुसार जुखाला क्षेत्र के साथ लगते अप्पर स्याहुला में सोमवार सुबह करीब सात बजे खेत में एक गुब्बारा पड़ा मिला. गांव की एक महिला निर्मला देवी पत्नी बालक राम आयु 54 वर्ष सुबह अपने पशुओं को चारा डालने के लिए पशुशाला जा रही थी. उस समय इस महिला ने खेत में पड़ा यह गुब्बारा देखा.

pakistani balloon found in bilaspur
मौके से मिला सिक्का.

महिला ने बताया कि उसे लगा यह गुब्बारा पड़ोसियों के बच्चों का है जो यहां आकर गिर गया है और उसने यह गुब्बारा वहां से उठा लिया और अपनी पशुशाला ले गई बाद में उसने घर बताया कि उससे खेत में गुब्बारा मिला है जो उसने पशुशाला में रख दिया. उसके बाद उसके भतीजे विक्रम ठाकुर ने पशुशाला में जाकर यह गुब्बारा देखा. उसने देखा कि इस गुब्बारे के साथ कुछ बंधा है. जब इसे खोल कर देखा तो इसके साथ एक एल्मुनियम का सिक्का बंधा था. जिस पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा था इसके अलावा इस पर इस्लामिक निशान बने थे.

pakistani balloon found in bilaspur
इसी गुब्बारे से बंधा था सिक्का.

जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस चौकी नम्होल को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस चौकी नम्होल व बरमाणा थाना से एक टीम मौके पर पहुंच गई. बरमाणा थाना प्रभारी विलोचन नेगी ने मौके पर पहुंच कर इसकी छानबीन की और सिक्के को अपने कब्जे में ले कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.

वीडियो.

बहरहाल अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि यह गुब्बारा पड़ोसी देश पाकिस्तान से आया है या यहीं से किसी ने उड़ाया है. गौरतलब है कि अगर यहां से किसी व्यक्ति ने इस गुब्बारे को उड़ाया है तो इसमें बंधा पाकिस्तानी सिक्का कहां से आया. इस गुब्बारे के अन्दर क्या कोई उपकरण था या नहीं इस बारे में अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता. एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने सिक्के को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पत्नी संग पंहुचे रामलोक मंदिर, भागवान से की स्वास्थ्य लाभ की कामना

Intro:पाकिस्तानी गुबारा मिलने से जुखाला में दहशत

बिलासपुर।
जुखाला क्षेत्र में सोमवार सुबह सुबह उस समय दहशत फैल गई जब एक खेत में पाकिस्तानी गुबारा मिला। इस गुबारे की जैसे जैसे खबर क्षेत्र में फैली वैसे वैसे क्षेत्र में दहशत फैलती गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जुखाला क्षेत्र के साथ लगते अप्पर स्याहुला में सोमवार सुबह करीब सात बजे खेत में एक गुबारा पड़ा मिला। गांव की एक महिला निर्मला देवी पत्नी बालक राम आयु 54 वर्ष सुबह सुबह अपने पशुओ को चारा डालने के लिए पशुशाला जा रही थी। उस समय इस महिला ने खेत में पड़ा यह गुबारा देखा। महिला ने बताया कि उसे लगा की यह गुबारा पडोसियो के बच्चो का है जो यहाँ आकर गिर गया है और उसने यह गुबारा वहा से उठा लिया और अपनी पशुशाला ले गई। बाद में उसने घर बताया की उससे खेत में गुबारा मिला है जो उसने पशुशाला में रख दिया ! उसके बाद उसके भतीजे विक्रम ठाकुर ने पशुशाला में जाकर यह गुबारा देखा । उसने देखा कि इस गुबारे के साथ कुछ बंधा है जब इसे खोल कर देखा तो इसके साथ एक एल्मुनियम का सिक्का बंधा था जिस पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा था इसके अलावा इस पर चाँद तारे इस्लामिक निशाँन बने थे ! जिस देख कर ऐसा लग रहा था कि यह पाकिस्थान की मुद्रा है ! इस गुबारे पर भी स्पाइडर मैन प्रिंट हुआ था ! विक्रम ने जैसे ही गुबारे से यह सिक्का निकाला वैसे ही गुबारा एक दम से उड़ गया और बंदला की पहाडियों की तरफ चला गया ! Body:जिसके बाद इसकी सुचना पुलिस चैकी नम्होल को दी गई ! सुचना मिलते ही पुलिस चैकी नम्होल व बरमाणा थाना से एक टीम मौके पर पहुँच गई ! बरमाणा थाना प्रभारी विलोचन नेगी ने मौके पर पहुँच कर इसकी छानबीन की तथा सिक्के को अपने कब्जे में ले कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी ! वहीँ कुछ बुधिजिवियो का कहना है कि ओस के कारण यह गुबारा खेत में बैठ गया होगा जैसे धुप लगी वैसे ओस खत्म हो गई और धुप से इसमें गैस भर गई जिसकी वजह से यह उड़ गया होगा या फिर इस गुबारे में कोई ऐसा उपकरण हो सकता है जो सोलर से चार्ज होता हो और इसकी चार्जिंग खत्म हो गई हो जिसकी वजह से यह खेत में बैठ गया हो और जैसे ही इस गुबारे पर धुप पड़ी वैसे ही इसमें चार्जिंग हो गई हो और यह उड़ गया हो ! बहरहाल अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नही मिली है जिससे इसके बारे में कुछ कहा जा सके ! यह गुबारा पडोसी देश पाकिस्थान से आया है या यही से किसी ने उड़ाया है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नही मिल सकी है Conclusion:गौरतलब है कि अगर यहाँ से किसी व्यक्ति ने इस गुबारे को उड़ाया है तो इसमें बंधा पाकिस्तानी सिक्का कहाँ से आया ! इस गुबारे के अन्दर क्या कोई उपकरण था या नही इस बारे में अभी तक कुछ कहा नही जा सकता ! फिलहाल पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है कि यह गुबारा कहाँ से आया और इसके अन्दर क्या था ! इस पाकिस्तानी गुबारे के मिलने से पुरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है !
Last Updated : Feb 3, 2020, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.