बिलासपुर: जुखाला क्षेत्र में सोमवार सुबह-सुबह उस समय दहशत फैल गई जब एक खेत में पाकिस्तानी गुबारा मिला. जानकारी के अनुसार जुखाला क्षेत्र के साथ लगते अप्पर स्याहुला में सोमवार सुबह करीब सात बजे खेत में एक गुब्बारा पड़ा मिला. गांव की एक महिला निर्मला देवी पत्नी बालक राम आयु 54 वर्ष सुबह अपने पशुओं को चारा डालने के लिए पशुशाला जा रही थी. उस समय इस महिला ने खेत में पड़ा यह गुब्बारा देखा.
![pakistani balloon found in bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5942024_18_5942024_1580734697312.png)
महिला ने बताया कि उसे लगा यह गुब्बारा पड़ोसियों के बच्चों का है जो यहां आकर गिर गया है और उसने यह गुब्बारा वहां से उठा लिया और अपनी पशुशाला ले गई बाद में उसने घर बताया कि उससे खेत में गुब्बारा मिला है जो उसने पशुशाला में रख दिया. उसके बाद उसके भतीजे विक्रम ठाकुर ने पशुशाला में जाकर यह गुब्बारा देखा. उसने देखा कि इस गुब्बारे के साथ कुछ बंधा है. जब इसे खोल कर देखा तो इसके साथ एक एल्मुनियम का सिक्का बंधा था. जिस पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा था इसके अलावा इस पर इस्लामिक निशान बने थे.
![pakistani balloon found in bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5942024_564_5942024_1580734740769.png)
जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस चौकी नम्होल को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस चौकी नम्होल व बरमाणा थाना से एक टीम मौके पर पहुंच गई. बरमाणा थाना प्रभारी विलोचन नेगी ने मौके पर पहुंच कर इसकी छानबीन की और सिक्के को अपने कब्जे में ले कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.
बहरहाल अभी तक इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि यह गुब्बारा पड़ोसी देश पाकिस्तान से आया है या यहीं से किसी ने उड़ाया है. गौरतलब है कि अगर यहां से किसी व्यक्ति ने इस गुब्बारे को उड़ाया है तो इसमें बंधा पाकिस्तानी सिक्का कहां से आया. इस गुब्बारे के अन्दर क्या कोई उपकरण था या नहीं इस बारे में अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता. एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम ने सिक्के को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पत्नी संग पंहुचे रामलोक मंदिर, भागवान से की स्वास्थ्य लाभ की कामना