बिलासपुर: जिले में पुलिस ने एक युवक को नशे की खेप के साथ पकड़ा है. पुलिस की एसआईयू ने एचआरटीसी बस में सवार युवक से 24.21 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्द करा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर स्वारघाट के अप्पर आरटीओ बैरियर (दबाटा) के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान चंडीगढ़ से मनाली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नम्बर (एचपी 31बी-1779) को टीम ने जांच के लिए रोका.
![one arrested with heroin in bilaspur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-bls-01-bussepkdachitekaaropi-emg-10010_08072019203834_0807f_1562598514_77.jpg)
जांच करने के दौरान बस में सवार एक युवक पुलिस को देख कर घबरा गया. शक के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली और इस दौरान उससे 24.21 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. आरोपी की पहचान सूर्यकांत निवासी सरकाघाट के रूप में हुई है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.