घुमारवीं: नगर परिषद घुमारवीं में आज एसडीएम शशिपाल शर्मा ने नए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर परिषद के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. शपथ समारोह के बाद नई अध्यक्ष रीता सहगल ने सभी लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की, ताकि घुमारवीं नगर परिषद का चहुंमुखी विकास किया जा सके.
राजनीतिक भावना से ऊपर उठ कर करेंगे काम
नगर परिषद घुमारवीं के उपाध्यक्ष श्याम शर्मा ने भी लोगों व अन्य पार्षदों के धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि वे राजनीतिक भावना से ऊपर उठ कर काम करेंगे. इस कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चन्द, जिला परिषद सदस्य आईडी शर्मा, सतपाल, सोनिका धर्माणी, रविन्द्र लिली, पवन बरुर और अन्य पार्षद समेत कई लोग मौजूद रहे.
कांग्रेस के सामने 'घर' में ही चित राजेंद्र गर्ग
प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के गृह क्षेत्र घुमारवीं में बीजेपी की बजाय कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी दोनों पद हासिल करने में सफल रहे थे. बीजेपी ने भी परिषद के उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने की पूरी कोशिश की थी.
जैसे ही कांग्रेस की रीता सहगल को अध्यक्ष बनाया गया था, उसके तुरंत बाद बीजेपी की तरफ से अश्वनी रतवान ने भी उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया था. कांग्रेस ने दो साल बाद नगर परिषद में वापसी की है. बीजेपी की उपाध्यक्ष पद पाने की आस धरी की धरी रह गयी थी.
ये भी पढ़ेंः- बर्फबारी के बाद राजधानी शिमला में ब्लैकआउट, सचिवालय में भी दोपहर तक बंद रहे कंप्यूटर