बिलासपुर: उपायुक्त रोहित जम्वाल ने जिला परिषद कार्यालय के सभागार में जिला परिषद के लिए निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर उन्होंने जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जिला के विकास कार्यों में जिला परिषद सदस्यों की अहम भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि नवनिर्वाचित सदस्य इस भूमिका को पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएंगे और विकास कार्यों को पूरा करने में प्रशासन को अपना भरपूर सहयोग देंगे.
आपसी तालमेल से होगा जिले का विकास
उपायुक्त ने कहा जिला परिषद के इस चुनाव में कुछ अनुभवी सदस्य और कुछ नए युवा सदस्य भी चुन कर आए हैं. जोकि आपसी सामंजस्य के साथ जिला में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाएंगे. सभा में एडीसी तोरुल रवीश ने भी अपने विचार सदस्यों के साथ साझा किए उन्होंने कहा, जिले का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब सभी सदस्य मिलजुल कर कार्य करेंगे.
14 सदस्यों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
जिला बिलासपुर में जिला परिषद के लिए नव निर्वाचित 14 सदस्यों जिसमें वार्ड 1 हटवाड़ से मदन कुमार, वार्ड 2 डंगार से ईश्वर दास, वार्ड 3 कुठेडा से बिमला देवी, वार्ड 4 ननावां से बेली राम, वार्ड 5 बरठीं से शालू कुमारी, वार्ड 6 बैहना ब्राहमणा से प्रोमिला देवी, वार्ड 7 जेजवीं से राज कुमार, वार्ड 8 बैहना जट्टा से शैलजा शर्मा, वार्ड 9 बामटा से कुमार गौरव शर्मा, वार्ड 10 बरमाणा से कुमारी मुस्कान, वार्ड 11 नम्होल से प्रेम सिंह ठाकुर, वार्ड 12 जुखाला से सत्या ठाकुर, वार्ड 13 स्वाहण से मान सिंह, वार्ड 14 कोटखास से पूजा रानी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
ये भी पढ़ें: हिमाचल पूर्ण राज्यत्व दिवस पर आत्म निर्भर हिमाचल पर हुआ मंथन, भविष्य की संभावनाओं पर हुई चर्चा