ETV Bharat / state

कुंभ मेले में श्रद्धालु की जान बचाते हुए 'शहीद' हुआ बिलासपुर का बेटा, रविवार को होगा अंतिम संस्कार

जिले के झंडूता क्षेत्र के एनडीआरएफ जवान राजेन्द्र कुमार गौतम को प्रयागराज में एक व्यक्ति को डूबने से बचाते हुए चोट आ गई थी. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें एम्स अस्पताल दिल्ली में दाखिल करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

author img

By

Published : Feb 22, 2019, 11:02 PM IST

कुंभ मेले में श्रद्धालु की जान बचाते हुए 'शहीद' हुआ बिलासपुर का बेटा

बिलासपुर: जिले के झंडूता क्षेत्र के एनडीआरएफ जवान राजेन्द्र कुमार गौतम को प्रयागराज में एक व्यक्ति को डूबने से बचाते हुए चोट आ गई थी. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें एम्स अस्पताल दिल्ली में दाखिल करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, राजेन्द्र कुमार की ड्यूटी कुछ समय पहले ही कुंभ मेले में लगी थी. 19 फरवरी को जब राजेन्द्र कुंभ मेले में सेवाएं दे रहे थे तभी एक व्यक्ति को डूबता देखकर उन्होंने पानी में छलांग लगा दी. इस दौरान उनकी गर्दन पानी के अंदर एक पौड़ी से टकरा गई और वे घायल हो गए.

ndrf constable died on duty
कुंभ मेले में श्रद्धालु की जान बचाते हुए 'शहीद' हुआ बिलासपुर का बेटा

उनकी नाजुक हालत देखते हुए उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल दिल्ली पहुंचाया गया. 20 फरवरी को एम्स में उनकी गर्दन का ऑपरेशन हुआ, लेकिन 21 फरवरी रात को उनकी मृत्यु हो गई. शनिवार रात तक उनका शव दिल्ली से झूंडता पहुंच जाएगा, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर होगा.

राजेन्द्र कुमार गौतम (37) झंडूता क्षेत्र के के गांव लेहड़ के रहने वाले थे. वे वर्ष 2004 में फौज में भर्ती हुए थे. बीएसएफ में एक साल ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वे एनडीआरएफ में चले गए थे. राजेन्द्र एनडीआरएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे.

ndrf constable died on duty
कुंभ मेले में श्रद्धालु की जान बचाते हुए 'शहीद' हुआ बिलासपुर का बेटा
राजेन्द्र अपने पीछे मां, पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं. राजेन्द्र की एक बेटी 6 वर्ष और दूसरी बेटी अभी डेढ़ वर्ष की है. राजेंद्र की मौत का समाचार पाते ही गांव में सन्नाटा छा गया है.

बिलासपुर: जिले के झंडूता क्षेत्र के एनडीआरएफ जवान राजेन्द्र कुमार गौतम को प्रयागराज में एक व्यक्ति को डूबने से बचाते हुए चोट आ गई थी. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें एम्स अस्पताल दिल्ली में दाखिल करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, राजेन्द्र कुमार की ड्यूटी कुछ समय पहले ही कुंभ मेले में लगी थी. 19 फरवरी को जब राजेन्द्र कुंभ मेले में सेवाएं दे रहे थे तभी एक व्यक्ति को डूबता देखकर उन्होंने पानी में छलांग लगा दी. इस दौरान उनकी गर्दन पानी के अंदर एक पौड़ी से टकरा गई और वे घायल हो गए.

ndrf constable died on duty
कुंभ मेले में श्रद्धालु की जान बचाते हुए 'शहीद' हुआ बिलासपुर का बेटा

उनकी नाजुक हालत देखते हुए उन्हें तुरंत एम्स अस्पताल दिल्ली पहुंचाया गया. 20 फरवरी को एम्स में उनकी गर्दन का ऑपरेशन हुआ, लेकिन 21 फरवरी रात को उनकी मृत्यु हो गई. शनिवार रात तक उनका शव दिल्ली से झूंडता पहुंच जाएगा, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार कर होगा.

राजेन्द्र कुमार गौतम (37) झंडूता क्षेत्र के के गांव लेहड़ के रहने वाले थे. वे वर्ष 2004 में फौज में भर्ती हुए थे. बीएसएफ में एक साल ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वे एनडीआरएफ में चले गए थे. राजेन्द्र एनडीआरएफ में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे.

ndrf constable died on duty
कुंभ मेले में श्रद्धालु की जान बचाते हुए 'शहीद' हुआ बिलासपुर का बेटा
राजेन्द्र अपने पीछे मां, पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं. राजेन्द्र की एक बेटी 6 वर्ष और दूसरी बेटी अभी डेढ़ वर्ष की है. राजेंद्र की मौत का समाचार पाते ही गांव में सन्नाटा छा गया है.

---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Fri, Feb 22, 2019, 6:50 PM
Subject: झंडूता के लेहड़ के बीएसएफ जवान की मौत
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>


बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के गांव लेहड़ के बीएसएफ जवान राजेन्द्र कुमार गौतम की प्रयागराज में एक व्यक्ति को डूबने से बचाते हुए खुद को आई चोट के बाद एम्स अस्पताल दिल्ली में उपचार  के दौरान मृत्यु हुई । राजेन्द्र कुमार गौतम की ड्यूटी कुछ समय उपरांत ही कुंभ मेलों में लगी थी । 19 फरवरी को जब ये अपनी कुंभ मेले में सेवाएं दे रहे थे तभी एक व्यक्ति को डूबते हुए देखकर उन्होंने उसको बचाने के लिए पानी में जैसे ही छलांग लगाई तो उनकी गर्दन पानी के अंदर एक पौड़ी से टकरा गई  । जिसके बाद उनकी नाजुक हालत देखते हुए उन्हें एम्स अस्पताल दिल्ली भेज दिया गया । 20 फरवरी को उनकी गर्दन का ऑपरेशन किया गया लेकिन 21 फरवरी रात को उनकी मृत्यु हो गई । वे अपने पीछे मां लीलां देवी पत्नि चंचला देवी और दो लड़कियां जो एक 6 वर्ष की है व छोटी अभी डेड वर्ष की छोड़ गए हैं । राजेन्द्र कुमार गौतम वर्ष 2004 में फौज में भर्ती हुए थे । 

बीएसएफ में एक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वे एनडीआरएफ में चले गए थे ।  उनकी मृत्यु का समाचार प्राप्त होने के बाद  गांव में सन्नाटा छा गया है कोई भी यकीन करने के लिए तैयार नहीं कि ऐसी घटना घटित हो गई है । दिल्ली से शव लाने के लिए उनका छोटा भाई चला गया है और देर रात तक शव घर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.