बिलासपुर: घुमारवीं के सिविल अस्पताल के समीप लगभग 45 लाख रुपये से बनने वाले ओवरहेड फुटब्रिज का आज प्रदेश सरकार खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने शिलान्यास किया. लोगो को ट्रैफिक की वजह से सड़क पार करने की असुविधा को यह फुटब्रिज दूर करेगा.
मुख्यमंत्री ने तीन फुटब्रिज बनाने का किया वादा
मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि जब प्रदेश मुख्यमंत्री घुमारवीं दौरे पर आए थे तो उनसे फुटब्रिज बनाने की मांग की गई थी, मुख्यमंत्री ने लोगो की सुविधा के लिए तीन फुटब्रिज बनाने की बात कही थी उसमें से पहले फुटब्रिज घुमारवीं के सिविल अस्पताल के समीप बनाया जाएगा.
घुमारवीं में बनेगा जिला का पहला ओवरहेड फुटब्रिज
इसका निर्माण प्रदेश की राजधानी शिमला की तर्ज पर होगा इसकी लागत ₹45 लाख आंकी गयी है. इसके बनने से पैदल चलने वाले लोगों ,अस्पताल में आने वाले मरीजों और स्कूली व कालेज के छात्र छात्राओं को सुविधा मिलेगी. सिविल अस्पताल घुमारवीं शिमला धर्मशाला एनएच से सटा है. ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीजों को सड़क क्रॉस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था.
ओवरहेड फुटब्रिज बनने से आसान होगी मुश्किलें
घुमारवीं में काफी स्कूल है जिससे हाईवे पर वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण बच्चों को सड़क क्रॉस करने में काफी मुश्किलो को सामना करना पड़ता है. ऐसे में ओवरहेड फुटब्रिज ही एकमात्र ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से अस्पताल को जाने वाले मरीज व बच्चे सड़क को क्रॉस करके सुरक्षित तरीके से इधर से उधर सकते हैं. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि सिविल अस्पताल के समीप ओवरहेड फुट ब्रिज का निर्माण से विशेषकर बुजुर्ग लोगों को सड़क क्रॉस करने में सुविधा मिलेगी. घुमारवीं को ओवरहेड फुटब्रिज देने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़े:- बिलासपुर के मुख्य स्थानों पर 76 आधुनिक कैमरे स्थापित, आपराधिक गतिविधियों पर होगी पैनी नजर