बिलासपुर: विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से झंडुता की बड़गांव ग्राम पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव अक्षी शर्मा ने की. कार्यक्रम में लगभग 105 लोगों ने भाग लिया.
अक्षी शर्मा ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि महिलाएं, बच्चे, अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति के सदस्य, औद्योगिक आपदा से पीड़ित, विकलांग और ऐसे व्यक्ति जिनकी आय 3 लाख रुपये से कम हो वे सभी निशुल्क कानूनी सहायता के हकदार है.
इस मौके पर अक्षी शर्मा ने लोक अदालत, मध्यस्तता, हिमाचल प्रदेश विक्टम कंपनसेशन स्कीम के बारे में भी सभी को विस्तारपूर्वक जानकारी दी.