बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में पहली बार सोशल मीडिया मीट का आयोजन किया जा रहा है. 12 दिसंबर यानी मंगलवार को बिलासपुर में सोशल मीडिया मीट का आयोजन होगा. इस मीट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी बिलासपुर आ रही हैं. कंगना रनौत बिलासपुर में सोशल मीडिया मीट में इन्फ्लुएंसर से सीधा संवाद करेंगी. ये आयोजन विश्व संवाद न्यास हिमाचल की ओर से बिलासपुर जिले में करवाया जा रहा है. 12 दिसंबर को सुबह बिलासपुर के पूर्णम मॉल में यह आयोजन किया जाएगा. इस संवाद कार्यक्रम में प्रदेश भर के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पहुंचने वाले हैं.
अब तक 300 रजिस्ट्रेशन: विश्व संवाद केंद्र के प्रदेश मीडिया प्रभारी कमल ठाकुर ने बताया कि सोशल मीडिया मीट के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर, मुख्य वक्ता के रूप में हिमाचल प्रांत कार्यवाह डॉ. किस्मत कुमार शिरकत करेंगे. अब तक 300 लोगों ने इस मीट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है और अभी यह जारी है. उन्होंने बताया कि इस मीट का मुख्य उद्देश्य विभिन्न आयामों में सक्रिय प्रभावकों को एक मंच के जरिए इकट्ठा करना, राष्ट्र, समाज और प्रदेश के लिए सार्थक संवाद पर बल देना है.
हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया मीट-2023 प्रदेश में इस तरह का पहला ऐसा मंच होगा, जिसके जरिए प्रदेश के इन्फ्लूएंसर को परस्पर जानकारी साझा करने और संगठित होकर अपने चयनित क्षेत्र में कार्य करने में मदद मिलेगी. विश्व संवाद केंद्र के प्रदेश मीडिया प्रभारी कमल ठाकुर ने कहा इस मीट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का विश्व संवाद केंद्र, हिमाचल प्रदेश की ओर से प्रसारित ऑनलाइन फॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है. प्रदेश में इस तरह का यह पहला आयोजन पहली बार बिलासपुर जिले में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बेचेंगी घरेलू उत्पाद, बिलासपुर में खोला विक्रय केंद्र