बिलासपुर: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य क्षेत्र है. इस क्षेत्र में दिन रात करूंगा कार्य. यह बात बिलासपुर दौरे पर पहुंचे हिमाचल सरकार के नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कही. उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू की पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य विभाग है, ऐसे में इन क्षेत्र को बेहतर चलाने व लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिदिन अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर अस्पताल में एमडी की तैनाती की जाएगी. एमडी पद बहुत ही महत्वपूर्ण है, इन पदों को भरने के लिए सरकार का अधिक फोकस है. उन्होंने कहा कि आईजीएमसी शिमला में करोड़ों रुपये की लागत से एक भवन बनकर तैयार है, लेकिन एनजीटी के आदेशानुसार उस भवन को अभी यूज नहीं किया जा रहा है.
इस सदंर्भ में वह मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे और जल्द ही इस भवन को शुरू करने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर एम्स प्रदेश के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है. यह संस्थान शुरू तो हो गया है, लेकिन अभी तक भी लोगों को एम्स के दर्जें के मुताबिक स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. इस सारे मामले को लेकर वह जल्द ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से दिल्ली में मुलाकात करने के लिए जा रहे हैं. बिलासपुर एम्स में हर तरह की सुविधाएं मिलें, इसके लिए प्रदेश सरकार कार्य पर जुटी है.
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में कई अन्य कार्य करने को है. जिसको लेकर प्रतिदिन अधिकारियों के साथ बैठक कर प्लान तैयार किया जा रहा है. हिमाचल के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जा रहे है. इस यात्रा के बाद वह पूरे प्रदेश के अस्पतालों का दौरा करेंगे. इसके बाद एक सारा मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, और जिस क्षेत्र में कमियां है, उसको दूर करने पर कार्य किया जाएगा.
बिलासपुर अस्पताल प्रशासन ने रखी एमडी पद की मांग: जानकारी के अनुसार बिलासपुर स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंत्री के पास यहां पर लंबे समय से खाली पड़े एमडी पद को भरने की मांग भी उठाई है. उन्होंने कहा कि यहां पर 2 सालों से एमडी का पद खाली चला हुआ है. ऐसे में मंत्री ने जल्द से जल्द यहां पर इस पद को भरने का आश्वासन भी दिया है.
ये भी पढ़ें- लाहौल में माइनस 15 तापमान में तांदी संगम में लगाई डुबकी, 2 युवकों ने किया साहसिक कारनामा