बिलासपुरः बिलासपुर जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए उपायुक्त रोहित जम्वाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में किए जाने वाले आवश्यक प्रबंधों के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ आवश्यक चर्चा की गई.
कोरोना से बचाव के नियमों का होगा पालन
उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कोरोना से बचाव से संबंधित सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी. सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के आधार पर समारोह आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह रावमापा बाल छात्र में आयोजित किया जाएगा.
शहीद स्मारक चंगर में माल्यार्पण करेंगे मुख्यातिथि
उन्होंने बताया कि मुख्यातिथि हर बार की तरह शहीद स्मारक चंगर में माल्यार्पण करेंगे. इस अवसर पर भव्य मार्चपास्ट में पुलिस विभाग, होमगार्ड, एनसीसी, नेवल विंग की टुकड़ियां मार्चपास्ट करेंगी. उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों को समारोह से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः बिलासपुर में पूरा हुआ कोविड वैक्सीनेशन का किया ड्राइ रन, तीन चरणों में लगाई जाएगी वैक्सीन