बिलासपुरः कोरोना वायरस के खौफ के चलते कई भ्रांतियों के बावजूद भी बिलासपुर की होली में कोई असर दिखाई दिया. शहर के लोगों जमकर नाचत और गुलाल उड़ाते हुए नजर आए.
वहीं, इसी बीच आशा किरण विकलांग संस्थान कोठी में दिव्यांग बच्चों ने भी खूब मस्ती के साथ होली मनाई. जहां प्रदेश भर में रंगों के साथ होली मनाई जा रही थी. वहीं, विकलांग बच्चों व अध्यापकों ने हल्दी और फूलों के साथ होली मनाई.
संस्था की तरफ से सभी बच्चों को मिठाई भी बांटी गई. इस दौरान संस्था के संस्थापक योगिंदर मालिक ने कहा ने बच्चों को होली की शुभकामनाएं देते हुए की होली में केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग ना करने का संदेश दिया.
ये भी पढे़ंः 60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी