ETV Bharat / state

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हिमाचल पुलिस सतर्क, इस जिले में स्थापित किए गए 9 नाके - हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर बिलासपुर में पुलिस सतर्क हो गई है. बिलासपुर दौरे पर पहुंचे डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu arrived on Bilaspur tour) ने बताया कि पंजाब चुनावों (punjab assembly election 2022) को लेकर हिमाचल पुलिस पूरी तरह से तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में 9 नाके पंजाब बाॅडर पर स्थापित कर दिए हैं.

Himachal Police alert regarding Punjab assembly elections
संजय कुंडू, डीजीपी, हिमाचल प्रदेश.
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 3:38 PM IST

बिलासपुर: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (punjab assembly election 2022) को लेकर बिलासपुर पुलिस की भी जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है. हिमाचल और पंजाब की अंतिम सीमा का कुछ क्षेत्र लगने वाला बिलासपुर जिले में पुलिस ने अलग से व्यवस्था की है. पंजाब के साथ लगते बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र (Shri Naina Devi Assembly Constituency) में 9 नाके पंजाब बाॅडर पर स्थापित कर दिए हैं. इन 9 नाकों पर प्रतिदिन जिले का एक डीएसपी विजीट करेगा और पूरी रात गश्त के दौरान सारी व्यवस्थाओं पर नजर रखेगा. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने दी है.

बिलासपुर दौरे पर पहुंचे डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu arrived on Bilaspur tour) ने बताया कि पंजाब चुनावों को लेकर हिमाचल पुलिस पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर की अंतिम सीमा का एरिया 30 किलोमीटर तक लगता है. इसी के साथ 26 गांव पंजाब बाॅर्डर के हिमाचल के अंतर्गत आते हैं. ऐसे में इन सभी क्षेत्रों में सुरक्षा के चलते अलग से पुलिस की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले का भी 90 किलोमीटर क्षेत्र और 3 विधानसभा क्षेत्र उतराखंड के आते हैं. इन क्षेत्रों में भी पुलिस की विशेष टीम तैनात की गई है.

ये भी पढ़ें: Union Budget 2022: किसान-बागवान निराश, भाजपा को भाया...कांग्रेस ने कहा- बजट में सिर्फ आंकड़े

बिलासपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डीजीपी ने बताया कि पंजाब में चुनावों के चलते यह निर्णय लिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब डीजीपी के साथ इस संदर्भ में बात की गई है. वहीं, बिलासपुर एसपी एसआर राणा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें: Kushal Jethi on jairam government: कांग्रेस का आरोप: अटल आशीर्वाद योजना में बेबी केयर किट में प्रदेश में हो रहा घोटाला, जयराम सरकार चुप

बिलासपुर: पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (punjab assembly election 2022) को लेकर बिलासपुर पुलिस की भी जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है. हिमाचल और पंजाब की अंतिम सीमा का कुछ क्षेत्र लगने वाला बिलासपुर जिले में पुलिस ने अलग से व्यवस्था की है. पंजाब के साथ लगते बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र (Shri Naina Devi Assembly Constituency) में 9 नाके पंजाब बाॅडर पर स्थापित कर दिए हैं. इन 9 नाकों पर प्रतिदिन जिले का एक डीएसपी विजीट करेगा और पूरी रात गश्त के दौरान सारी व्यवस्थाओं पर नजर रखेगा. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने दी है.

बिलासपुर दौरे पर पहुंचे डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu arrived on Bilaspur tour) ने बताया कि पंजाब चुनावों को लेकर हिमाचल पुलिस पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर की अंतिम सीमा का एरिया 30 किलोमीटर तक लगता है. इसी के साथ 26 गांव पंजाब बाॅर्डर के हिमाचल के अंतर्गत आते हैं. ऐसे में इन सभी क्षेत्रों में सुरक्षा के चलते अलग से पुलिस की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि सिरमौर जिले का भी 90 किलोमीटर क्षेत्र और 3 विधानसभा क्षेत्र उतराखंड के आते हैं. इन क्षेत्रों में भी पुलिस की विशेष टीम तैनात की गई है.

ये भी पढ़ें: Union Budget 2022: किसान-बागवान निराश, भाजपा को भाया...कांग्रेस ने कहा- बजट में सिर्फ आंकड़े

बिलासपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए डीजीपी ने बताया कि पंजाब में चुनावों के चलते यह निर्णय लिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब डीजीपी के साथ इस संदर्भ में बात की गई है. वहीं, बिलासपुर एसपी एसआर राणा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें: Kushal Jethi on jairam government: कांग्रेस का आरोप: अटल आशीर्वाद योजना में बेबी केयर किट में प्रदेश में हो रहा घोटाला, जयराम सरकार चुप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.