बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री आज बिलासपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने बिलासपुर के बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर का दौरा कर वहां के स्तिथि का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भाषा एवं संस्कृति विभाग ने निर्मित बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसरों को सुविधा संपन्न बनाकर सकारात्मक प्रयोग में लाने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज बिलासपुर के बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर का दौरा कर स्तिथि का जायजा लिया. उन्होंने कहा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में निर्मित विभागीय बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसरों के संबंध में भी समीक्षा कर विभागीय स्तर पर फैसला लिया जाएगा. ताकि कला कर्म और ललिता सहित अन्य कला कार्यों के लिए इनका प्रयोग अमल में लाया जा सके.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को कर्ज से उबारेगा खैर का पेड़! SC ने 10 फॉरेस्ट डिवीजन में दी कटान की मंजूरी
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा जल्द ही बिलासपुर स्थित परिसर के लिए फर्नीचर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा. जिला भाषा अधिकारी बिलासपुर रेवती सैनी ने उप मुख्यमंत्री को परिसर को उपयोग में लाने के लिए पेश आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया. रेवती सैनी ने डिप्टी सीएम से कहा मुख्य तौर पर फर्नीचर तथा परिसर के रखरखाव के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता एवं संचालन के लिए तकनीकी स्टाफ की उपलब्धता आवश्यक है.
इस दौरान पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, कांग्रेस प्रदेश महासचिव विवेक कुमार, उपमंडल अधिकारी बिलासपुर सदर अभिषेक कुमार गर्ग पार्टी के अन्य सदस्यगण व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: जल्द शुरू होगी दिल्ली से श्री नैना देवी मंदिर के लिए बस सेवा: मुकेश अग्निहोत्री