ETV Bharat / state

बाबा बालक नाथ का चैत्र मास मेला संपन्न, लाखों की संख्या में बाबा के दर्शन करने पहुंचे प्रदेश और बाहरी राज्यों के श्रद्धालु

बाबा बालक नाथ का चैत्र मास मेला संपन्न होने के बाद भी मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें. बैसाखी पर हजारों श्रद्धालुओं ने लिया बाबा का आशीर्वाद.

author img

By

Published : Apr 14, 2019, 6:20 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 6:39 PM IST

बाबा बालक नाथ का चैत्र मास मेला संपन्न

बिलासपुर: बाबा बालक नाथ के मंदिर तपोस्थली शाहतलाई में चैत्र मास मेला संपन्न हो गया. मेला संपन्न होने के बावजूद मंदिर परिसर में बाबा के दर्शन करने श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं. इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद लिया.

बाबा बालक नाथ का चैत्र मास मेला संपन्न

चैत्र मास मेले में प्रदेश और बाहरी राज्यों से लाखों श्रद्धालुओं ने शाहतलाई और दियोटसिद्ध गुफा में बाबा बालक नाथ के दर्शन किये. रविवार को बैसाखी पर्व पर भी शिव बौडी बच्छरेटू में अर्ध गंगा नौण में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. शिव मंदिर में दर्शन किए.रविवार को शिव बौडी और शाहतलाई बाबा बालक नाथ तपोस्थली मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रही.

shahtalai
बाबा बालक नाथ का चैत्र मास मेला संपन्न

इस साल श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर न्यास तलाई में पिछले साल की तुलना 5 लाख 90 हजार 495 रुपये अधिक चढ़ावा चढ़ाया गया. सहायक मेला अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि इस बार 14 मार्च से 13 अप्रैल 2019 तक 81 लाख 71 हजार 702 रुपये और विदेशी मुद्रा मंदिर में अर्पित की गई.

बिलासपुर: बाबा बालक नाथ के मंदिर तपोस्थली शाहतलाई में चैत्र मास मेला संपन्न हो गया. मेला संपन्न होने के बावजूद मंदिर परिसर में बाबा के दर्शन करने श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं. इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद लिया.

बाबा बालक नाथ का चैत्र मास मेला संपन्न

चैत्र मास मेले में प्रदेश और बाहरी राज्यों से लाखों श्रद्धालुओं ने शाहतलाई और दियोटसिद्ध गुफा में बाबा बालक नाथ के दर्शन किये. रविवार को बैसाखी पर्व पर भी शिव बौडी बच्छरेटू में अर्ध गंगा नौण में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. शिव मंदिर में दर्शन किए.रविवार को शिव बौडी और शाहतलाई बाबा बालक नाथ तपोस्थली मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रही.

shahtalai
बाबा बालक नाथ का चैत्र मास मेला संपन्न

इस साल श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर न्यास तलाई में पिछले साल की तुलना 5 लाख 90 हजार 495 रुपये अधिक चढ़ावा चढ़ाया गया. सहायक मेला अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि इस बार 14 मार्च से 13 अप्रैल 2019 तक 81 लाख 71 हजार 702 रुपये और विदेशी मुद्रा मंदिर में अर्पित की गई.

Intro:चैत्र मास बाबा बालक नाथ का एक माह का मेला हुआ संपन्नBody:Vishul , byteConclusion:चैत्र मास बाबा बालक नाथ का एक माह का मेला हुआ संपन्न
मेला संपन्न के बावजूद को मंदिर तपोस्थली शाहतलाई परिसर में लंबी कतारें श्रद्धालुओं की बाबा जी के दर्शन करने के लिए लगी रही

लाखों के हिसाब से इस चैत्र मास मेले में बाहरी राज्यों से श्रद्धालुओं ने शाहतलाई और दियोटसिद्ध गुफा में बाबा जी के दर्शन का आशीर्वाद लिया।

आज बैसाखी का पर्व होने के कारण शिव बौडी बच्छरेटू अर्ध गंगा नौण में भी हजारों बाबा बालक नाथ श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों ने डुबकी लगा शिव मंदिर में दर्शन किए।

रविवार को शिव बौडी़ और शाहतलाई बाबा बालक नाथ तपोस्थली मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रही।

श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर न्यास तलाई में पिछले वर्ष की तुलना 5 लाख 90 हजार 495 रुपए अधिक चिढा़वा प्राप्त हुआ
14 मार्च से 13 अप्रैल 2019 तक इस वर्ष 81 लाख 71 हजार 702 रुपए व अन्य विदेशी मुद्रा अलग रही है

बाइट ः सहायक मेला अधिकारी एवं मैजिस्ट्रेट रमेश कुमार
Last Updated : Apr 14, 2019, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.