बिलासपुर: जिला के बरमाणा क्षेत्र में मानव सेवा ट्रस्ट और बिटिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हर जरूरतमंद को भोजन दिया जा रहा है. बरमाणा, पंजगाई, बैरी, लघट, और डैहर रोड पर जितने भी जरूरतमंद परिवार हैं, उन तक भोजन पहुंचाने की जिम्मेदारी इन दोनों संस्थाओं द्वारा बखूबी निभाई जा रही है.
शुक्रवार को भी इन संस्थाओं के सदस्य एवं पदाधिकारी अपनी डयूटी निभाते दिखे. कैंची मोड़ बरमाणा में श्रमिक परिवार अपने भोजन का इंतजार भी करते दिखे. बिटिया फाउंडेशन की अध्यक्षा सीमा सांख्यान ने बताया कि वे हर दिन करीब पांच सौ लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रही है. उन्होने बताया कि उनकी टीम इलाके में यह भी सुनिश्चित कर रही है कि कोई व्यक्ति भूखा न रहे, चाहे वो स्थानीय हो या प्रवासी.
सीमा ने बताया कि शुक्रवार को करीब पचास ऐसे लोग नए जुड़े हैं जिनके पास राशन या भोजन का अभाव है. उन्होंने कहा कि यदि जरूरतमंद कोई ऐसा व्यक्ति या परिवार मिलता है तो उसकी सूचना तुरंत इन संस्थाओं के किसी भी सदस्य या पदाधिकारी के पास दें, ताकि उन्हें भोजन उपलब्ध करवाया जा सके. सीमा सांख्यान ने बताया कि इस पुनीत कार्य में स्थानीय लोग ही हर मदद कर रहे हैं, संस्था द्वारा जिला प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं ली जा रही है.
वहीं, मानव सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन प्रकाश चंद बंसल ने बताया कि मुश्किल की इस घड़ी में मानव और मानवता की सेवा करना ही सच्चा धर्म है. जिसमें मानव सेवा ट्रस्ट और बिटिया फाउंडेशन की टीमें अहम भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने कहा कि इस काम में सहयोग करने वाले सभी दानी सज्जन और महिलाएं बधाई की पात्र हैं.