बिलासपुरः पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस अंकुश ठाकुर भी मौजूद रहे.
आज महंगाई आसमान छू रही है
अंकुश ठाकुर ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोला. बीजेपी ने नारा दिया था 'बहुत हुई महंगाई की मार, अब चुनो मोदी सरकार. आज देश में महंगाई आसमान छू रही है पर केंद्र सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है.
महंगाई से जनता परेशान
जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जिसने जनता की कमर तोड़ दी है. पहले लोग कोरोना की मार से बाहर नहीं आ पा रहे है, ऊपर से लगातार बढ़ रही मंहगाई की मार सहने के लिए जनता विवश हो रही है. आज हिमाचल प्रदेश की बात की जाए तो पेट्रोल 89 रुपये मिल रहा है और रसोई गैस का सिलेंडर 866 रुपये में मिल रहा है, जिससे आम आदमी का जीना दुश्वार हो रखा है.
बेरोजगारी को कम करने के लिए नीति बनाने की मांग
सदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आज बेरोजगारी चरम सीमा पर है. अकेले हिमाचल प्रदेश में लगभग 9 लाख युवा बेरोजगार हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द बेरोजगारी को कम करने के लिए नीति बनाई जाए.
राष्ट्रपति के हस्ताक्षेप की मांग
वहीं, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में एसी-टू-डीसी सिद्धार्थ आचार्य के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों को नियंत्रण करने के लिए राष्ट्रपति खुद हस्ताक्षेप करें, ताकि आम जनता को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल BJP का 2022 में मिशन रिपीट के लिए महामंथन शुरू, 18 फरवरी को JP नड्डा होंगे शामिल