बिलासपुर: पुलिस थाना घुमारवीं के तहत गांव टिक्कर के पास देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घायल व्यक्ति पूरी रात कार में फंसा रहा. अगले दिन जब स्थानीय लोगों ने कार को खाई में देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल का रेस्क्यू किया. साथ ही दोनों शवों को भी बाहर निकाला.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 3 लोग मंगलवार रात सोई गांव में एक कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे. गाड़ी का मालिक श्यामसुंदर सोनी (60 वर्ष), सरवन कुमार (62 वर्ष) को उसके गांव टिक्कर छोड़ने जा रहे थे. तभी रास्ते में कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य कार सवार जगतपाल (60 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, रात होने की वजह से जगतपाल पूरी रात गाड़ी में ही फंसा रहा. लोगों को दुर्घटना की जानकारी बुधवार सुबह लगी.
सुबह स्थानीय लोगों ने कार को खाई में गिरा हुआ देखा. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जहां कार में जगतपाल घायल अवस्था में था जबकि दो लोग कार में मृत मिले. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे घायल जगतपाल और दोनों शवों को निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया.
पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया. इस हादसे को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी घुमारवीं विपिन चौधरी ने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जबकि घायल जगतपाल का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Una Firing Case: दो अज्ञात बाइक सवारों ने एक कार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, हमले में एक युवक घायल, पुलिस जांच में जुटी