बिलासपुरः गर्ल्स स्कूल बिलासपुर के आस-पास आवारागर्दी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है. गर्ल्स स्कूल में आउटसाइडर्स पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने स्कूल खुलने और बंद होने के समय अपनी चौकसी बढ़ा दी है. इसके साथ पुलिस पेट्रोलिंग भी कर रही है.
एसपी के निगरानी बढ़ाने के आदेश
पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने गर्ल्स स्कूल के आस-पास निगरानी बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं, इसके बाद पुलिस ने स्कूल के आस-पास घूमने वाले आउटसाइडर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. बिना वजह स्कूल परिसर के आस-पास घूमने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है.
पढ़ें- ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स: छोटे शहरों में रहने के लिहाज से शिमला नंबर वन
स्कूल खुलने और बंद होने के समय पुलिस करेगी पेट्रोलिंग
पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा का कहना है कि स्कूल खुलने और बंद होने के समय पुलिस पेट्रोलिंग करेगी. इस दौरान छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले आउटसाइडर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसे शरारती तत्त्वों के खिलाफ अभिभावक और छात्राएं कभी भी पुलिस को सूचित कर सकते हैं. एसपी बिलासपुर ने शिकायत दर्ज करवाने के लिए अपना मोबाइल नंबर 7650950401 जारी किया है.
इसके साथ पुलिस स्कूल परिसर के आस-पास दोपहिया वाहनों पर स्टंट और बिना हैलमेट घूमने वालों पर भी नजर रख रही है. यातायात नियम तोड़ने वालों के चालान किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः हमने वो दौर भी देखा है जब हमें बसों में भरकर जंगलों में छोड़कर आए थे: सीएम जयराम