ETV Bharat / state

बिलासपुर पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, युवक से साढ़े 12 लाख रुपए का चिट्टा बरामद - युवक से लगभग साढे़ 12 लाख रुपए का चिट्टा बरामद

हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, हिमाचल पुलिस ने भी नश तस्करों को पकड़ने का अभियान तेज कर दिया है. ताजा मामले में पुलिस ने जिला बिलासपुर से एक चिट्टा तस्कर को पकड़ा है. पढ़ें पूरी खबर... (Bilaspur Police Arrested youth with Chitta in Bus)

Bilaspur Police Arrested youth with Chitta in Bus
बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 7:13 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 7:30 PM IST

बिलासपुर डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार.

बिलासपुर: नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सदर थाना की टीम ने बिलासपुर के एक युवक से लगभग साढे़ 12 लाख रुपए का चिट्टा बरामद किया है. यह युवक सोमवार की मध्यरात्रि को चंडीगढ़ रोडवेज की बस से बिलासपुर आ रहा था. ऐसे में सदर थाना की टीम ने बिलासपुर सदर क्षेत्र के जामली के पास नाका लगाया हुआ था. जिससे बस में बैठे युवक से 252 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने युवक को मौके पर ही गिरफतार कर मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी देते हुए बिलासपुर डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार ने बताया बिलासपुर पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. यह खेप शहर सहित जिले के विभिन्न
स्थानों पर सप्लाई की जानी थी. उन्होंने बताया कि बीती सोमवार की रात को सदर थाना की टीम के प्रभारी भूपेंद्र सिंह व उनकी टीम नाका लगाए हुए थे. ऐसे में बस में बैठा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और बस से भागने की कोशिश करने लगा.

ऐसे में पुलिस ने मौके पर शक के आधार पर युवक को पकड़ लिया और जैसे ही युवक की चेकिंग की गई तो उक्त युवक से भारी मात्रा में चिट्टा बरामद किया. वहीं, पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी युवक के माध्यम से अब अन्य नशेड़ियों को भी पकड़ा जा सकता है. डीएसपी ने बताया कि बिलासपुर जिले में चिट्टा का प्रकोप अधिक बढ़ चुका है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान शशि कुमार उम्र 28 साल बरमाणा तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है.

चिट्टे से बिलासपुर में दर्जनों युवकों की हो चुकी है मौत- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले में चिट्टे के ओवरडोज व इसका सेवन करने वाले दर्जनों युवकों की अभी तक मौत हो चुकी है. बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर में आए दिन नशेड़ियों को पकड़ा जा रहा है. पुलिस का यह भी कहना है कि बिलासपुर शहर मुख्य बिंदू होने के चलते बिलासपुर पुलिस का अब अधिक फोकस नगर के डियारा सेक्टर पर है. यहां पर विशेष टीमों का गठन कर लिया गया है और यह टीमें दिन रात नशेड़ियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही हैं.

नशेड़ियों के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना दें स्थानीय- बिलासपुर डीएसपी राजकुमार ने जिले के सभी लोगों से आग्रह किया है कि अपने आस पास हो रही हर एक गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचित करें. अगर कोई व्यक्ति नशा करता है और चिट्टे का व्यापार कर रहा है तो तुरंत पुलिस को बताएं. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, कार सवार से 2 किलो 49 ग्राम चरस बरामद

बिलासपुर डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार.

बिलासपुर: नशे के खिलाफ बिलासपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सदर थाना की टीम ने बिलासपुर के एक युवक से लगभग साढे़ 12 लाख रुपए का चिट्टा बरामद किया है. यह युवक सोमवार की मध्यरात्रि को चंडीगढ़ रोडवेज की बस से बिलासपुर आ रहा था. ऐसे में सदर थाना की टीम ने बिलासपुर सदर क्षेत्र के जामली के पास नाका लगाया हुआ था. जिससे बस में बैठे युवक से 252 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने युवक को मौके पर ही गिरफतार कर मामला दर्ज कर लिया है.

जानकारी देते हुए बिलासपुर डीएसपी हेडक्वार्टर राजकुमार ने बताया बिलासपुर पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. यह खेप शहर सहित जिले के विभिन्न
स्थानों पर सप्लाई की जानी थी. उन्होंने बताया कि बीती सोमवार की रात को सदर थाना की टीम के प्रभारी भूपेंद्र सिंह व उनकी टीम नाका लगाए हुए थे. ऐसे में बस में बैठा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और बस से भागने की कोशिश करने लगा.

ऐसे में पुलिस ने मौके पर शक के आधार पर युवक को पकड़ लिया और जैसे ही युवक की चेकिंग की गई तो उक्त युवक से भारी मात्रा में चिट्टा बरामद किया. वहीं, पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी युवक के माध्यम से अब अन्य नशेड़ियों को भी पकड़ा जा सकता है. डीएसपी ने बताया कि बिलासपुर जिले में चिट्टा का प्रकोप अधिक बढ़ चुका है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान शशि कुमार उम्र 28 साल बरमाणा तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है.

चिट्टे से बिलासपुर में दर्जनों युवकों की हो चुकी है मौत- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले में चिट्टे के ओवरडोज व इसका सेवन करने वाले दर्जनों युवकों की अभी तक मौत हो चुकी है. बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर में आए दिन नशेड़ियों को पकड़ा जा रहा है. पुलिस का यह भी कहना है कि बिलासपुर शहर मुख्य बिंदू होने के चलते बिलासपुर पुलिस का अब अधिक फोकस नगर के डियारा सेक्टर पर है. यहां पर विशेष टीमों का गठन कर लिया गया है और यह टीमें दिन रात नशेड़ियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर रही हैं.

नशेड़ियों के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना दें स्थानीय- बिलासपुर डीएसपी राजकुमार ने जिले के सभी लोगों से आग्रह किया है कि अपने आस पास हो रही हर एक गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचित करें. अगर कोई व्यक्ति नशा करता है और चिट्टे का व्यापार कर रहा है तो तुरंत पुलिस को बताएं. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें: कुल्लू पुलिस की नशे के खिलाफ कार्रवाई, कार सवार से 2 किलो 49 ग्राम चरस बरामद

Last Updated : Feb 7, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.