बिलासपुर: नशे के खिलाफ पुलिस प्रदेश भर में मुहिम चला रही है बावजूद इसके कोरोना संकट के बीच अनलॉक-2 शुरू होने के साथ ही प्रदेश में अब नशा तस्कर सक्रिय होने लगे हैं. जिला की नयनादेवी पुलिस ने शुक्रवार को चूरा पोस्त की खेप के साथ बाइक सवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी से करीब 250 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान चंचल सिंह गांव वेला रामगढ़ तहसील नंगल पंजाब के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार कोटकहलूर थाना के एएसआई लेखराम की अगुवाई में गश्त के दौरान मजारी पुल के पास नाका लगाया था. इस दौरान पुलिस टीम ने दबट की तरफ से आ रहे बाइक सवार को जांच के लिए रोका.
पुलिस को देखकर बाइक सवार घबरा गया और टांगों के पास एक बैग को छुपाने की कोशिश करने लगा. जिस पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने आरोपी के बैग को कब्जे में लेकर तलाशी ली, तो उसमें 250 ग्राम चूरा पोस्त के बरामद किया गया.
वहीं, डीएसपी नयनादेवी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने एक बाइक सवा को चूरा-पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में बाहरी राज्यों से प्रतिदिन लौट रहे हैं 500 लोग, प्रशासन पूरी तरह सतर्क
ये भी पढ़ें: चारदीवारी में कैद होता बच्चपन, ऑनलाइन क्लासेस की आड़ में मोबाइल की गिरफ्त में बच्चे