बिलासपुर: जिला में आयोजित होने वाला सात दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला सिमट गया है. वहीं, मेला इस बार मात्र औपचारिकता पूर्ण रहा.
जानकारी के अनुसार, महंगे प्लॉट आवंटन के कारण व्यापारियों ने इस बार बिलासपुर नलवाड़ी के बजाय अन्य स्थानों की ओर अपना रुख कर लिया है. व्यापारियों का कहना है कि इस बार महंगे प्लॉट मिलने के कारण उन्हें घाटा उठाना पड़ा है.
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में मेलों का अस्तित्व संकट में है, जिसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार होगा. उन्होंने कहा कि अफसरशाही मेलों को बढ़ावा देने के बजाय उन्हें गर्त में धकेल रही है.