बिलासपुर: करवा चौथ के व्रत सुहागिन महिलाओं को साल भर इंतजार रहता है. शहर की मार्केट में महिलाएं खरीदारी करती तो दिखाई दे रही है, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में महिलाओं ने इस बार कम खरीदारी की है.
ब्यूटी किट से लेकर साड़ियों के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है. इस बार शृंगार का सामान भी महंगा हुआ है. साड़ियां और सूटों के दाम बढ़े हैं. वहीं, बिलासपुर शहर के बाजार में चारों ओर करवा चौथ की धूम हैं. शहर के ब्यूटी पार्लर, चूड़ी व मिठाई की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. महिलाएं जरकन चूड़ी को अधिक पसंद कर रही हैं.
दुकानदारों का कहना है कि करवाचौथ पर्व पर इस्तेमाल होने वाले सामान से दुकानें तो भरी पड़ी है, लेकिन दाम पिछले साल के मुकाबले अधिक बढ़ चुके हैं. ब्यूटी पार्लर किट से लेकर साड़ियों के दामों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. दुकानदार महिला ब्लकिश चौधरी का कहना है कि महंगाई के करण इस बार खरीददारी कम हो रही है.