ETV Bharat / state

करवाचौथ पर महिलाओं का सजना हुआ महंगा, पार्लर से लेकर ज्वेलरी शॉप के खर्चों ने बढ़ाई परेशानी - करवाचौथ पर्व

करवाचौथ को लेकर बाजार सज चुके हैं. इस व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह रहता है लेकिन घर की रसोई का बजट संभालने वाली महिलाएं इस बार महंगाई से परेशान हैं.

करवाचौथ पर महिलाओं का सजना हुआ महंगा,
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 11:34 AM IST

बिलासपुर: करवा चौथ के व्रत सुहागिन महिलाओं को साल भर इंतजार रहता है. शहर की मार्केट में महिलाएं खरीदारी करती तो दिखाई दे रही है, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में महिलाओं ने इस बार कम खरीदारी की है.

वीडियो

ब्यूटी किट से लेकर साड़ियों के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है. इस बार शृंगार का सामान भी महंगा हुआ है. साड़ियां और सूटों के दाम बढ़े हैं. वहीं, बिलासपुर शहर के बाजार में चारों ओर करवा चौथ की धूम हैं. शहर के ब्यूटी पार्लर, चूड़ी व मिठाई की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. महिलाएं जरकन चूड़ी को अधिक पसंद कर रही हैं.

दुकानदारों का कहना है कि करवाचौथ पर्व पर इस्तेमाल होने वाले सामान से दुकानें तो भरी पड़ी है, लेकिन दाम पिछले साल के मुकाबले अधिक बढ़ चुके हैं. ब्यूटी पार्लर किट से लेकर साड़ियों के दामों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. दुकानदार महिला ब्लकिश चौधरी का कहना है कि महंगाई के करण इस बार खरीददारी कम हो रही है.

बिलासपुर: करवा चौथ के व्रत सुहागिन महिलाओं को साल भर इंतजार रहता है. शहर की मार्केट में महिलाएं खरीदारी करती तो दिखाई दे रही है, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में महिलाओं ने इस बार कम खरीदारी की है.

वीडियो

ब्यूटी किट से लेकर साड़ियों के दामों में भारी बढ़ोतरी हुई है. इस बार शृंगार का सामान भी महंगा हुआ है. साड़ियां और सूटों के दाम बढ़े हैं. वहीं, बिलासपुर शहर के बाजार में चारों ओर करवा चौथ की धूम हैं. शहर के ब्यूटी पार्लर, चूड़ी व मिठाई की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. महिलाएं जरकन चूड़ी को अधिक पसंद कर रही हैं.

दुकानदारों का कहना है कि करवाचौथ पर्व पर इस्तेमाल होने वाले सामान से दुकानें तो भरी पड़ी है, लेकिन दाम पिछले साल के मुकाबले अधिक बढ़ चुके हैं. ब्यूटी पार्लर किट से लेकर साड़ियों के दामों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. दुकानदार महिला ब्लकिश चौधरी का कहना है कि महंगाई के करण इस बार खरीददारी कम हो रही है.

Intro: करवाचौथ पर हावी बनी महंगाई पिछले साल की भाँति इस साल करवाचौथ पर काम कम दुकानदारो के कहा होल सेल की दुकानों के कारण बिलासपुर। पिछले साल की भांति इस साल करवाचौथ पर महंगाई की मार अधिक है। हालांकि शहर की मार्केट में महिलाएं खरीदारी करती तो दिखाई दे रही है लेकिन अगर दुकानदारों से इस संदर्भ में बात की गई तो उनका कहना है कि पिछले साल महिलाओं ने अधिक खरीदारी की है, लेकिन इस साल महंगाई के दौर पर खरीदारी कम हो रही है। बिलासपुर शहर की बात की जाए तो यहां पर बाजार गुलजार हो गए हैं। दो-तीन दिन से शहर के ब्यूटी पार्लर चूड़ी व मिठाई की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं महिलाएं जरकन चूड़ी को अधिक पसंद कर रही हैं। ईटीवी भारत की टीम ने जब दुकानदार से बात की तो उनका कहना है कि थोक विक्रेता उसी रेट पर आम जनता को सामान बेच रहे हैं। वही जो दुकानदार थोक विक्रेता से सामान खरीद रहे हैं उनको भी वही रेट लगाया जा रहा है। जिसके कारण अधिकतर महिलाएं थोक विक्रेता के पास से ही खरीदारी कर रही है।


Body:गौरतलब है कि करवाचौथ पर्व पर इस्तेमाल होने वाले सामान से दुकानें तो भरी पड़ी है। लेकिन दाम पिछले साल के मुकाबले अधिक बढ़ चुके हैं। ब्यूटी पार्लर किट से लेकर साड़ियों के दामों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। इस बार श्रृंगार का सामान भी महंगा है साड़ी और सूट ओके दाम भी बढ़ चुके हैं।


Conclusion:बाइट... दुकानदार महिला ब्लकिश चौधरी का कहना है कि महंगाई के करण काम है। पिछले साल की भांति इस साल काम है। महंगाई के करण कम खरीददारी कम है। बाइट... दुकानदार महिला जानो देवी का कहना है कि थोक विक्रेता द्वारा समान उसी रेट पर आम लोगो को भी उसी रेट पर भेजा जा रहा है। जिससे परेशानी हो रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.