बिलासपुर: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का प्रतिनिधिमंडल अधिवक्ता तुषार डोगरा की अगुवाई में एसपी दिवाकर शर्मा से मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को जिला में नाबालिग हिंदू लड़कियों से छेड़छाड़ व बदसलूकी और बढ़ रही लव जेहाद की घटनाओं के बारे में ज्ञापन भी सौंपा.
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि घुमारवीं तहसील के तहत पिछले कुछ समय में बहुत सी हिंदू बेटियों को दूसरे धर्म के व्यक्ति भगाकर ले गए, जिनका आज तक कोई पता नहीं चल पाया है. उन बहन-बेटियों के घरवाले आज भी उनकी राह वापस आने के लिए देख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बाहर से आए प्रवासी मुस्लिमों के द्वारा घुमारवीं में एक हिंदू सब्जी वाले के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. लगातार तीसरी घटना जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि एक बड़ी आयु के व्यक्ति द्वारा नाबालिग हिंदू बहन से छेड़खानी करने का प्रयास किया गया व हिंदू संगठनों के प्रतिकार करने पर पुलिस ने एफआईआर रजिस्टर की.
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जो लोग हिमाचल प्रदेश व व्यासपुर जैसे देवभूमि को दिल्ली व पश्चिम बंगाल में तब्दील करने का प्रयास कर रहे हैं और वैसी घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं. पूरी सख्ती के साथ उन असामाजिक तत्वों से निपटा जाए और बाहर से आए लोगों के आई कार्ड की जांच की जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन उन मकान मालिकों व दुकान के मालिकों की भी जांच करें, जिन्होंने प्रवासी लोगों को घर किराए पर दिए हैं और उन्हें नजदीक के पुलिस स्टेशन में दर्ज नहीं करवाया है.
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि विहिप बजरंग दल एक सामाजिक, गैर राजनीतिक, सांस्कृतिक व धार्मिक संगठन है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद की घटनाएं व नाबालिग हिंदू बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.
ये भी पढ़ें: नैना देवी में आग की भेंट चढ़ी दुकान, लाखों का नुकसान