बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में स्थित उतरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल एवं महर्षि मार्कंडेय जी की तपोभूमि में बैसाखी मेले का आगाज आज से हो गया है. बैसाखी मेले के शुभारंभ पर बिलसापुर सदर के एसडीएम अभिषेक गर्ग ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की. मेला शुरू होने से पहले सभी मौजूद लोगों को पगड़ी पहनाई गई. इसके उपरांत मेला परिसर से होते हुए मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें स्थानीय लोगो ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया. मंदिर पहुंचने पर महर्षि मार्कंडेय जी की पूजा की गई और मार्कंडेय मंदिर में झंडा चढ़ाई की रस्म अदा की गई.
मेले के लिए एचआरटीसी ने चलाई विशेष बसें: गौरतलब है कि बैसाखी पर्व पर मार्कंडेय मंदिर में हर साल लाखों की तादात में श्रद्धालु पहुंचते हैं. जो मार्कंडेय जी का पवित्र स्नान करते हैं और महर्षि मार्कंडेय मंदिर में पूजा करते हैं. इस बार जिला प्रशासन ने मेले के आयोजन के लिए विशेष प्रबंध किए हुए हैं, ताकि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की किसी भी समस्या से रुबरु न होना पड़े. एसडीएम बिलासपुर सदर अभिषेक गर्ग ने बताया कि मेले में आने के लिए एचआरटीसी द्वारा घागस तथा ब्रह्म्पुखर से विशेष बसें चलाई गई हैं. इसके अलावा मेले में साफ-सफाई का भी प्रबंध किया गया है.
मेले में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं: एसडीएम अभिषेक गर्ग ने बताया कि मेले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य कैंप खोला गया है. जहां पर 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और 24 घंटे मेले में एंम्बुलेंस उपलब्थ रहेगी. मंदिरों को विभिन्न लाइट्स के द्वारा सजाया गया है. वहीं इस बार जागरण करने के लिए मंदिर के प्रांगन की जगह हाल में जगह उपलब्ध करवाई गई है. बिलासपुर सदर तहसीलदार वीना ठाकुर ने इस मेले के आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां की. इसके लिए उन्होंने स्थानीय लोगों से यहां की समस्याओं और परम्पराओं को जाना. जिनको ध्यान में रखते हुए इस बार मेले का आयोजन किया जा रहा है.
मार्कंडय मंदिर में स्नान करने से मिलती है पापों से मुक्ति: पौराणिक मान्यता के अनुसार यदि बैसाखी के दिन मार्कंडेय जी का पवित्र स्नान करके मार्कंडेय मंदिर में सच्चे मन से पूजा अर्चना की जाए तो पुण्य की प्राप्ति होती है और पूर्व जन्मों के पापों से भी मुक्ति मिलती है. वहीं, स्थानीय लोग अपने ईष्ट देव मार्कंडेय जी को नई फसल का एक हिस्सा अर्पित करते हैं. मेले के दौरान कई श्रद्धालुओं द्वारा भंडारों का आयोजन किया जाता है. कुछ लोग खाने का भंडारा लगाते हैं तो कुछ लोग मिष्ठान का और कुछ लोग मीठे पानी, गन्ने के जूस इत्यादि का भंडारा लगाते हैं.
आज रात मार्कंडय मंदिर में रात्री मेला: बता दें की मार्कंडेय मंदिर में बैसाखी के दिन लाखों श्रद्धालु अपने परिवार के साथ आकर अपनी हाजरी भरते हैं. मार्कंडेय के बैशाखी मेले में हिमाचल के साथ-साथ सबसे ज्यादा तादात में पंजाब से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. इसके साथ ही हरियाणा तथा दिल्ली से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मार्कंडेय दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. बैशाखी मेले के आगाज के साथ ही आज रात को मार्कंडेय मंदिर में रात्री मेले का आयोजन होगा. एसडीएम अभिषेक गर्ग ने बताया कि मेले के दौरान मार्कंडेय मंदिर को जाने वाले रास्ते को प्रशासन ने वाहनों के लिए बंद कर दिया है और वाहनों की पार्किंग के लिए जुखाला कॉलेज के पास पार्किंग बनाई है, जहां से श्रद्धालुओं को कुछ कदम पैदल चल कर मार्कंडेय मंदिर पहुंचना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Baisakhi fair Peer Nigaha Temple: पीरनिगाह मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हजारों श्रद्धालु हुए नतमस्तक